Oppo ने अपनी नई रेनो सीरीज को लॉन्च कर दिया है.इस सीरीज में Reno 12 5G और Reno 12 Pro 5G शामिल किए गए हैं. यह दोनों ही हैंडसेट AI फीचर्स से लैस है.यूज़र्स को इस फोन में एक अच्छा डिजाइन,डिस्प्ले मिलेगा.इसमें AI Eraser भी दिया गया है.साथ एक बेहतरीन AI कैमरा सेटअप भी मिलेगा
Reno 12 सीरीज की कीमत
स्मार्टफोन कंपनी ने Oppo रेनो 12 5G को 32,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है, जिसमें आपको 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है जबकि 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के लिए 36,999, 12GB RAM और 512GB स्टोरेज के लिए 40,999 रुपए खर्च करने होंगे.इन फोन की पहली सेल 25 जुलाई से शुरू होगी.
OPPO Reno12 Pro 5G स्पेसिफिकेश्न
फोन में 6.7 इंच की क्वॉड कर्व्ड इनफिनिट व्यू स्क्रीन दी गई है,जिसके चलते आपका व्यू एक्सपीरियंस काफी अच्छा होने वाला है,जिसे 120Hz AMOLED डिस्प्ले और 60/90/120Hz तक की डायनमिक रिफ्रेश रेट दी गई है.फोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया गया है, वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में Arm Mail-G615 GPU टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है.इस सीरीज में ऑल-राउंड आर्मर प्रोटेक्शन है जो गिरने और टकराने पर इसे टूटने से बचाती है. ओप्पो ने अपने इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का एक फ्रंट कैमरा दिया है, जो ऑटोफोकस और पोर्ट्रेट मोड दोनों को सपोर्ट करता है. दोनों मॉडल में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ एक बड़ी 5000mAh की बैटरी दी गई है.