Monday, July 28, 2025
HomeParliament SessionRajnath Singh: 'किसी के दबाव में नहीं रोका गया ऑपरेशन सिंदूर', लोकसभा...

Rajnath Singh: ‘किसी के दबाव में नहीं रोका गया ऑपरेशन सिंदूर’, लोकसभा में राजनाथ सिंह बोले- परीक्षा में रिजल्ट की अहमियत, कितनी पेंसिल टूटीं या पेन गुम, यह बेमानी

Rajnath Singh On Operation Sindoor: लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने अपने सैन्य और राजनीतिक उद्देश्य सफलतापूर्वक पूरे किए। उन्होंने साफ किया कि यह अभियान किसी दबाव में नहीं रोका गया, बल्कि पाकिस्तान के DGMO के अनुरोध पर सशर्त विराम दिया गया।

Rajnath Singh On Operation Sindoor: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिये भी राजनीतिक और सैन्य उद्देश्य हासिल किए गए, लेकिन यह कहना गलत और निराधार है कि इस अभियान को किसी दबाव में आकर रोका गया था.

उन्होंने संसद के निचले सदन में पहलगाम में आतंकवादी हमले के जवाब में भारत के मजबूत, सफल एवं निर्णायक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विशेष चर्चा’’ की शुरुआत करते हुए यह भी कहा कि पाकिस्तान की तरफ से सैन्य अभियान महानिदेशक (DGMO) के स्तर पर संपर्क कर आग्रह किया गया था कि अब कार्रवाई रोक दी जाए, लेकिन यह पेशकश इस शर्त के साथ स्वीकार की गई कि यह अभियान सिर्फ रोका जा रहा है, और अगर भविष्य में कोई दुस्साहस हुआ तो अभियान फिर प्रारंभ होगा.’

लक्ष्य बड़े हो तो छोटे मुद्दे पर सवाल नहीं किए जाते : राजनाथ सिंह

राजनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘प्रतिपक्ष के लोग पूछते हैं कि कितने विमान गिरे, यह राष्ट्रीय भावनाओं का सही प्रतिनिधित्व नहीं करता. उन्होंने कहा कि जब लक्ष्य बड़े हों तो अपेक्षाकृत छोटे मुद्दे पर सवाल नहीं किए जाते.

ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए 100 से ज्यादा आतंकी : राजनाथ

रक्षा मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सेना के तीनों अंगों (थलसेना, वायुसेना और नौसेना) का बेमिसाल उदाहरण है और इसके तहत पाकिस्तान की हर हरकत का करारा जवाब दिया गया. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए और यह संख्या अधिक भी हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Operation Mahadev: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, श्रीनगर में मुठभेड़ में 3 आतंकवादी ढेर

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular