Monday, May 12, 2025
HomePush NotificationOperation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी', पाकिस्तान से सीजफायर के बीच...

Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी’, पाकिस्तान से सीजफायर के बीच भारतीय वायुसेना ने दी बड़ी जानकारी

Indian Air Force On Operation Sindoor: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के ऐलान के बीच भारतीय वायुसेना (IAF) ने "ऑपरेशन सिंदूर" को लेकर बड़ा बयान दिया है. IAF ने सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा है ऑपरेशन अब भी जारी है, और आने वाले समय में इसकी विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

Operation Sindoor: भारत पाकिस्तान सीजफायर के बीच सीजफायर के ऐलान के बीच भारतीय वायुसेना का बड़ा बयान सामने आया है. इंडियन एयरफोर्स की तरफ से कहा गया है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अब भी जारी है और आने वाले वक्त में इसको लेकर जानकारी दी जाएगी. वायुसेना ने ये बड़ी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है.

वायुसेना ने सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी

वायुसेना की तरफ से सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देते हुए लिखा- भारतीय वायु सेना (IAF) ने ऑपरेशन सिंदूर में अपने सौंपे गए कार्यों को सटीकता और व्यावसायिकता के साथ सफलतापूर्वक अंजाम दिया है. ऑपरेशन राष्ट्रीय उद्देश्यों के अनुरूप सोच-समझकर और विवेकपूर्ण तरीके से संचालित किए गए.

चूंकि ऑपरेशन अभी भी जारी है, इसलिए समय रहते विस्तृत जानकारी दी जाएगी। IAF सभी से अपील करता है कि वे अटकलें लगाने और असत्यापित जानकारी के प्रसार से बचें.

सीजफायर के बाद पीएम ले रहे हाईलेवल मीटिंग

फिलहाल भारत-पाक के बीच शनिवार को हुए सीजफायर के बाद इस समय रविवार को पीएम मोदी अपने आवास पर हाईलेवल मीटिंग ले रहे हैं. इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस अनिल चौहान, तीनों सेनाओं के प्रमुख, एनएसए अजित डोभाल साथ ही आईबी और रॉ के चीफ मौजूद हैं.

इसे भी पढ़ें: Delhi Airport : विमानों का परिचालन सामान्य, DIAL ने जारी की एडवाइजरी, कहा-‘हवाई क्षेत्र के बदलते परिदृश्य के चलते कुछ उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular