ChatGPT GO Launched in India: ओपनएआई ने भारत में चैटजीपीटी गो की घोषणा की है जिसकी सदस्यता 399 रुपये प्रति महीने से शुरू होती है. कंपनी ने घोषणा की कि सभी ChatGPT सदस्यता का भुगतान UPI के माध्यम से किया जा सकेगा, जिससे समूचे भारत के यूजर्स के लिए OpenAI के उन्नत एआई उपकरणों तक पहुंच आसान हो जाएगी.
रिलीज के अनुसार, ‘OpenAI, ChatGPT GO की शुरुआत कर रहा है, जो एक नई सदस्यता योजना है. इसे समूचे भारत में यूजर्स के लिए उन्नत AI उपकरणों को अधिक सुलभ और किफायती बनाने के लिए तैयार किया गया है, क्योंकि ओपनएआई के उपकरणों को अपनाने की प्रवृत्ति पूरे देश में तेजी से बढ़ रही है.’
भारत चैटजीपीटी का दूसरा सबसे बड़ा और तेजी से बढ़ता बाजार
नई योजना मौजूदा सदस्यता स्तरों के अतिरिक्त है, जिसमें ChatGPT प्लस (1,999 रुपये प्रति माह) शामिल है. उन पेशेवरों एवं उद्यमों के लिए जिन्हें उच्च पैमाने, अनुकूलन एवं सबसे उन्नत मॉडल तक पहुंच की आवश्यकता है उनके लिए OpenAI के पास चैटजीपीटी प्रो (19,900 रुपये प्रति माह) है. भारत चैटजीपीटी का दूसरा सबसे बड़ा और सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है.
UPI के माध्यम से पेमेंट का मिलेगा ऑप्शन
चैटजीपीटी के उपाध्यक्ष एवं प्रमुख निक टर्ली ने कहा कि OpenAI इस बात से प्रेरित है कि भारत में लाखों लोग सीखने, काम करने, रचनात्मकता और समस्या का समाधान तलाशने के लिए प्रतिदिन चैटजीपीटी का इस्तेमाल करते हैं. चैटजीपीटी गो के साथ हम इन क्षमताओं को और भी अधिक सुलभ बनाने तथा UPI के माध्यम से भुगतान को और भी आसान बनाने के लिए उत्साहित हैं.’
‘अमेरिका के बाद भारत वर्तमान में OpenAI का सबसे बड़ा बाजार’
मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) सैम ऑल्टमैन ने इस महीने की शुरुआत में कहा था अमेरिका के बाद भारत वर्तमान में ओपनएआई का सबसे बड़ा बाजार है और जल्द ही वैश्विक स्तर पर यह इसका सबसे बड़ा बाजार बन सकता है. यह अविश्वसनीय रूप से तेजी से बढ़ रहा है. साथ ही यूजर्स कृत्रिम मेधा (AI) का जिस तरह इस्तेमाल कर रहे हैं, भारत के नागरिक जैसे इसका उपयोग कर रहे हैं, वह वाकई बेहद अदभुत है.’