Parliament Budget Session: द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के सदस्य गुरुवार को नारे लिखी टी-शर्ट पहनकर लोकसभा पहुंचे, जिस पर सत्तापक्ष के सदस्यों ने संसदीय गरिमा का हवाला देते हुए विरोध जताया और फिर हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
#WATCH दिल्ली: डीएमके सांसदों ने संसद भवन परिसर में परिसीमन के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/i7XG7A1jbV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2025
नारे लिखी टी शर्ट पहनकर पहुंचे थे द्रमुक सांसद
द्रमुक के सदस्य परिसीमन के विषय पर नारे लिखी हुई टी-शर्ट पहनकर सदन में पहुंचे थे. तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी की मांग है कि जनसंख्या के आधार पर परिसीमन नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे उन प्रदेशों को लोकसभा सीटों के संदर्भ में नुकसान होगा जिन्होंने प्रभावी ढंग से जनसंख्या नियंत्रण किया है.
#WATCH दिल्ली: DMK सांसद टी शिवा संसद में एक टी-शर्ट पहनकर पहुंचे, जिस पर लिखा था, "निष्पक्ष परिसीमन, तमिलनाडु लड़ेगा, तमिलनाडु जीतेगा।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2025
उन्होंने कहा, "तमिलनाडु निष्पक्ष परिसीमन पर जोर दे रहा है। इससे करीब 7 राज्य प्रभावित होंगे, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं… pic.twitter.com/f2gvBpalp7
सदन मर्यादा और गरिमा से चलता है : ओम बिरला
सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर बिरला ने द्रमुक सदस्यों को लोकसभा की मर्यादा की याद दिलाई. साथ ही, सत्तापक्ष के कुछ सदस्यों ने भी आपत्ति जताई. बिरला ने द्रमुक सदस्यों से कहा, ”सदन मर्यादा और गरिमा से चलता है. मैं कुछ दिनों से देख रहा हूं कि सदस्य गण सदन की गरिमा को भंग कर रहे हैं और सदन की नियम- प्रक्रियाओं का पालन नहीं कर रहे हैं. नियम संख्या 349 आपको पढ़ना चाहिए. इसमें सदन की प्रतिष्ठा बनाये रखने के लिए कैसा व्यवहार किया जाना चाहिए और कैसा आचरण होना चाहिए, उस बारे में लिखा हुआ है.”
STORY | Lok Sabha adjourned till 12 noon as Speaker Om Birla asks opposition members not to come with T-shirts with slogans written on them
— Press Trust of India (@PTI_News) March 20, 2025
READ: https://t.co/m6QVHR12Ya
VIDEO:
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/vy4DAHjM6o
लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्ष को किया आगाह
लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्षी सदस्यों को आगाह करते हुए कहा, ”अगर आप टी-शर्ट पहन कर यहां (सदन में) आएंगे, नारे लगाते आएंगे, नारे लिखकर आएंगे तो सदन की कार्यवाही नहीं चलेगी. अगर आप टी-शर्ट नहीं पहन कर आएंगे, तभी सदन की कार्यवाही चलेगी. उन्होंने कहा, ”चाहे कोई भी बड़ा नेता हो, सदन की मर्यादा और परंपराओं का उल्लंघन करेगा तो लोकसभा अध्यक्ष होने के नाते उसे बरकरार रखने की जिम्मेदारी मेरी है.”अपनी सीट पर खड़े होकर शोरगुल कर रहे विपक्षी सदस्यों से कहा कि यदि वे सदन की कार्यवाही नहीं चलने देना चाहते तो बाहर चले जाएं. इसके साथ ही, उन्होंने सदन की कार्यवाही बृहस्पतिवार दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
कार्यवाही करनी पड़ी स्थगित
सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे पुन: आरंभ होने पर द्रमुक सदस्य एक बार फिर से नारे लिखी टी-शर्ट पहनकर पहुंचे. उन्होंने पटका भी डाल रखा था. इसपर, भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने फिर से आपत्ति जताई. पीठासीन सभापति कृष्णा प्रसाद तेन्नेटी ने कहा, ”माननीय सदस्य, आप इस तरह से सदन में नहीं आ सकते. आप कृपया नियम को पढ़िए.” इसके बाद, उन्होंने सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
इस खबर को भी पढ़ें: Shakib Al Hasan: बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन को बड़ी राहत, गेंदबाजी एक्शन को मिली क्लीन चिट