Monday, March 24, 2025
HomeParliament SessionParliament Budget Session: विपक्षी सांसदो के नारे लिखी टी-शर्ट पहन कर आने...

Parliament Budget Session: विपक्षी सांसदो के नारे लिखी टी-शर्ट पहन कर आने से नाराज स्पीकर ओम बिरला, बोले-‘सदन मर्यादा और गरिमा से चलता है’

Parliament Session: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला विपक्षी सांसदों द्वारा नारे लिखी टी-शर्ट पहनने से नाराज दिखे और कहा कि सदन मर्यादा और गरिमा से चलता है। द्रमुक सांसद परिसीमन के खिलाफ नारे लिखी टी-शर्ट पहनकर पहुंचे, जिस पर सत्तापक्ष ने संसदीय गरिमा का हवाला देकर विरोध जताया। इसके बाद हंगामे के चलते कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

Parliament Budget Session: द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के सदस्य गुरुवार को नारे लिखी टी-शर्ट पहनकर लोकसभा पहुंचे, जिस पर सत्तापक्ष के सदस्यों ने संसदीय गरिमा का हवाला देते हुए विरोध जताया और फिर हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

नारे लिखी टी शर्ट पहनकर पहुंचे थे द्रमुक सांसद

द्रमुक के सदस्य परिसीमन के विषय पर नारे लिखी हुई टी-शर्ट पहनकर सदन में पहुंचे थे. तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी की मांग है कि जनसंख्या के आधार पर परिसीमन नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे उन प्रदेशों को लोकसभा सीटों के संदर्भ में नुकसान होगा जिन्होंने प्रभावी ढंग से जनसंख्या नियंत्रण किया है.

सदन मर्यादा और गरिमा से चलता है : ओम बिरला

सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर बिरला ने द्रमुक सदस्यों को लोकसभा की मर्यादा की याद दिलाई. साथ ही, सत्तापक्ष के कुछ सदस्यों ने भी आपत्ति जताई. बिरला ने द्रमुक सदस्यों से कहा, ”सदन मर्यादा और गरिमा से चलता है. मैं कुछ दिनों से देख रहा हूं कि सदस्य गण सदन की गरिमा को भंग कर रहे हैं और सदन की नियम- प्रक्रियाओं का पालन नहीं कर रहे हैं. नियम संख्या 349 आपको पढ़ना चाहिए. इसमें सदन की प्रतिष्ठा बनाये रखने के लिए कैसा व्यवहार किया जाना चाहिए और कैसा आचरण होना चाहिए, उस बारे में लिखा हुआ है.”

लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्ष को किया आगाह

लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्षी सदस्यों को आगाह करते हुए कहा, ”अगर आप टी-शर्ट पहन कर यहां (सदन में) आएंगे, नारे लगाते आएंगे, नारे लिखकर आएंगे तो सदन की कार्यवाही नहीं चलेगी. अगर आप टी-शर्ट नहीं पहन कर आएंगे, तभी सदन की कार्यवाही चलेगी. उन्होंने कहा, ”चाहे कोई भी बड़ा नेता हो, सदन की मर्यादा और परंपराओं का उल्लंघन करेगा तो लोकसभा अध्यक्ष होने के नाते उसे बरकरार रखने की जिम्मेदारी मेरी है.”अपनी सीट पर खड़े होकर शोरगुल कर रहे विपक्षी सदस्यों से कहा कि यदि वे सदन की कार्यवाही नहीं चलने देना चाहते तो बाहर चले जाएं. इसके साथ ही, उन्होंने सदन की कार्यवाही बृहस्पतिवार दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

कार्यवाही करनी पड़ी स्थगित

सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे पुन: आरंभ होने पर द्रमुक सदस्य एक बार फिर से नारे लिखी टी-शर्ट पहनकर पहुंचे. उन्होंने पटका भी डाल रखा था. इसपर, भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने फिर से आपत्ति जताई. पीठासीन सभापति कृष्णा प्रसाद तेन्नेटी ने कहा, ”माननीय सदस्य, आप इस तरह से सदन में नहीं आ सकते. आप कृपया नियम को पढ़िए.” इसके बाद, उन्होंने सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

इस खबर को भी पढ़ें: Shakib Al Hasan: बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन को बड़ी राहत, गेंदबाजी एक्शन को मिली क्लीन चिट

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments