Sunday, September 14, 2025
HomePush NotificationWorld Wrestling Championship से बाहर हुए अमन सहरावत, जानें आखिर क्या रही...

World Wrestling Championship से बाहर हुए अमन सहरावत, जानें आखिर क्या रही वजह

World Wrestling Championship: भारतीय पहलवान और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता अमन सहरावत को ज़ाग्रेब में चल रही विश्व कुश्ती चैंपियनशिप से अयोग्य घोषित कर दिया गया। वजह रही उनका वजन 57 किग्रा वर्ग से 1.7 किलो ज्यादा पाया गया।

Aman Sehrawat: विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भाग ले रही भारतीय टीम को रविवार को तब करारा झटका लगा जब ओलंपिक पदक विजेता अमन सहरावत को अधिक वजन पाए जाने के बाद जाग्रेब में चल रही प्रतियोगिता से अयोग्य घोषित कर दिया गया. पिछले वर्ष पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले अमन का वजन पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा स्पर्धा से पहले वजन के दौरान 1.7 किग्रा अधिक पाया गया.

‘यह दुर्भाग्यपूर्ण और आश्चर्यजनक है’

भारतीय दल के एक सूत्र ने ज़ाग्रेब से पीटीआई को बताया, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण और आश्चर्यजनक है कि अमन अपना वज़न नियंत्रित नहीं रख सका. जब वह वज़न मापने के लिए खड़ा हुआ तो उसका वज़न 1700 ग्राम ज़्यादा था. यह स्वीकार्य नहीं है. उसका वज़न इतना ज़्यादा कैसे हो गया, यह हमारी समझ से परे है.’

अमन थे पदक के प्रबल दावेदार

अमन अन्य भारतीय पहलवानों के साथ अनुकूलन शिविर में भाग लेने के लिए 25 अगस्त को क्रोएशिया के ज़ाग्रेब पहुंचे थे और उनके पास वजन कम करने के लिए पर्याप्त समय था. प्रसिद्ध छत्रसाल स्टेडियम में प्रशिक्षण लेने वाले अमन भारतीयों में पदक के प्रबल दावेदारों में से एक थे.

ये भी पढ़ें: ‘भगवान शिव का भक्त हूं, सारा जहर निगल लेता हूं’, असम में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, बोले-‘140 करोड़ देशवासी मेरा रिमोट कंट्रोल’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular