Thursday, April 3, 2025
HomePush NotificationNZ vs PAK 2nd ODI: पाकिस्तान की दूसरे वनडे में भी शर्मनाक...

NZ vs PAK 2nd ODI: पाकिस्तान की दूसरे वनडे में भी शर्मनाक हार, टी-20 के बाद न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज पर जमाया कब्जा

NZ vs PAK 2nd ODI: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दूसरे वनडे में 84 रन से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज अपने नाम कर ली। बेन सीयर्स ने डेब्यू मैच में 5 विकेट झटके, जबकि जैकब डफी ने 3 विकेट लिए। पाकिस्तान 208 रन पर ऑलआउट हो गया।

New Zealand beat Pakistan: बेन सीयर्स के 5 विकेट के दम पर न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 208 रन पर आउट करके दूसरा एक दिवसीय क्रिकेट मैच 84 रन से जीत लिया और 3 मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली. पाकिस्तान के लिए फहीम अशरफ ने सर्वाधिक 73 रन बनाये और नौवे विकेट के लिए नसीम शाह के साथ 60 रन की साझेदारी भी की. नसीम ने 51 रन बनाये. दोनों का यह पहला वनडे अर्धशतक है. पाकिस्तानी टीम41 . 2 ओवर में आउट हो गई .

सीयर्स ने डेब्यू मैच में झटके 5 विकेट

न्यूजीलैंड के लिए विल ओराउरकी ने पहले 6 ओवर में आठ रन देकर एक विकेट लिया. उनकी गेंद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान को दो बार लगी. इसके बाद हारिस रऊफ को भी उनका बाउंसर हेलमेट पर लगा. रऊफ कनकशन (चोट के कारण अचेत होना) टेस्ट में नाकाम रहकर रिटायर्ड हर्ट हो गए और नसीम ने उनकी जगह ली. वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सीयर्स ने 5 विकेट लिये जबकि जैकब डफी को 3 विकेट मिले.

न्यूजीलैंड के मिच हे शतक से चूके

इससे पहले न्यूजीलैंड ने 8 विकेट पर 292 रन बनाए जिसमें मिच हे ने 99 रन का योगदान दिया. उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में 2 छक्कों और दो चौकों के साथ 22 रन निकाले लेकिन शतक से एक रन से चूक गए. न्यूजीलैंड ने नेपियर में पहला मैच 73 रन से जीता था. तीसरा मैच शनिवार को माउंट माउंगानुइ में शनिवार को खेला जाएगा.

इस खबर को भी पढ़ें: Pakistan LoC Firing: पाकिस्तान ने की नापाक हरकर, गोलीबारी के बीच की घुसपैठ की कोशिश, भारतीय सेना ने दिया माकूल जवाब, 5 पाक सैनिक घायल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments