NTPC Recruitment 2025: नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड(NTPC)में असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव ऑपरेशंस(AEO) के पदों पर वैकेंसी निकाली है. जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हों. ऑफिशियल वेबसाइट ntpc.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू हो चुकी है
NTPC Recruitment 2025: आवेदन करने की लास्ट डेट
एनटीपीसी की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 मार्च 2025 तय की गई है. जो भी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं. अंतिम तारीख से पहले जरूर अप्लाई कर दें.
NTPC Recruitment 2025: पदों का विवरण
एनटीपीसी के इस भर्ती अभियान के माध्यम से असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव ऑपरेशंस के कुल 400 पदों पर भर्ती की जाएगी. कैटेगरी वाइज पदों की संख्या इस प्रकार है. सामान्य श्रेणी के 172 पद, EWS के 40 पद, OBC के 82 पद, SC के 66 पद, ST के 40 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
NTPC Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
एनटीपीसी की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/EWS/OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क के तौर पर 300 रुपए का भुगतान करना होगा. वहीं SC/ST/PwBD/XSM/महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
NTPC Recruitment 2025: कितनी मिलेगी सैलरी
एनटीपीसी की इस वैकेंसी के लिए चयनित कैंडिडेट को वेतन के तौर पर 55,000 रुपए प्रतिमाह के वेतन का भुगतान किया जाएगा. इसके अलावा उन्हें अन्य भत्ते और सुविधाएं भी मिलेंगी.