Friday, July 11, 2025
Homeताजा खबरPulitzer Prize: उपन्यासकार पर्सिवल एवरेट, नाटककार ब्रैंडन जैकब्स-जेनकिंस कला के पुलित्जर विजेताओं...

Pulitzer Prize: उपन्यासकार पर्सिवल एवरेट, नाटककार ब्रैंडन जैकब्स-जेनकिंस कला के पुलित्जर विजेताओं में शामिल

Pulitzer Prize: अमेरिकी लेखक पर्सिवल एवरेट के उपन्यास ‘जेम्स’ ने गल्प श्रेणी में पुलित्जर पुरस्कार जीता है.

Pulitzer Prize: अमेरिकी लेखक पर्सिवल एवरेट के उपन्यास ‘जेम्स’ ने गल्प श्रेणी में पुलित्जर पुरस्कार जीता है. एवरेट की ‘जेम्स’ प्रसिद्ध अमेरिकी लेखक मार्क ट्वेन की ‘द एडवेंचर्स ऑफ हकलबेरी फिन’ से प्रेरित उनकी मौलिक परिकल्पना है.

हकलबेरी की इस यात्रा के दौरान उसके दोस्त और उपन्यास के चरित्र जिम के दृष्टिकोण से इसे बयां किया गया है, जो एक गुलाम होता है. वहीं, अमेरिकी नाटककार ब्रैंडन जैकब्स-जेनकिंस के नाटक ‘पर्पस’ ने इस श्रेणी में पुरस्कार जीता. ‘पर्पस’ एक संपन्न अश्वेत परिवार की कहानी है. इस नाट्य रचना को पिछले सप्ताह 6 टोनी पुरस्कारों के लिए नामांकित भी किया गया.

‘पुलित्जर पुरस्कार बोर्ड’ ने सोमवार को विजेताओं की सूची जारी की।

एवरेट को मिला पुलित्जर पुरस्कार 2024 के सबसे प्रसिद्ध और लोकप्रिय अमेरिकी साहित्यिक उपन्यास के रूप में ‘जेम्स’ की पुष्टि करता है, जिसकी करोड़ों प्रतियां बिक चुकी हैं. वह अपनी ‘डॉ. नो’ के लिए पीईएन/जीन स्टीन पुरस्कार जीत चुके हैं, उन्होंने‘टेलीफोन’ के लिए पुलित्जर पुरस्कार के लिए नामांकित लेखकों की सूची में स्थान पाया और ‘द ट्रीज’ के लिए ‘बुकर’ पुरस्कार के लिए नामित हुए।

सोमवार को विजेताओं की सूची जारी होने से पहले ही ‘जेम्स’ ने अपनी गल्प रचना के लिए ‘नेशनल बुक अवार्ड’, ‘किर्कस पुरस्कार’ और ‘कार्नेगी मेडल’ जीत लिया था. पुलित्जर प्रशस्ति पत्र में ‘जेम्स’ की प्रशंसा एक ‘सफल पुनर्विचार’ कहकर की गई है जो ‘नस्ली वर्चस्व की अर्थहीनता को दर्शाता है तथा परिवार एवं स्वतंत्रता की खोज पर एक नया दृष्टिकोण प्रदान करता है.’

एवरेट ने एक बयान में कहा कि वह ‘हैरान और प्रसन्न हैं, लेकिन हैरान ज्यादा हैं. यह एक अद्भुत सम्मान है. प्रशस्ति पत्र में ‘पर्पस’ की प्रशंसा में कहा गया है कि यह ‘‘नाटक और हास्य का एक बेमिसाल मेल है जो इस बात की खोज करता है कि विभिन्न पीढ़ियां विरासत को कैसे परिभाषित करती हैं.’

सोमवार को पुलित्जर अधिकारियों ने घोषणा की कि जेसन रॉबर्ट्स ने ‘एवरी लिविंग थिंग: द ग्रेट एंड डेडली रेस टू नो ऑल लाइफ’ के लिए जीवनी (बायोग्राफी) की श्रेणी में पुरस्कार जीता और बेंजामिन नाथन की ‘टू द सक्सेस ऑफ अवर होपलेस कॉज: द मेनी लाइव्स ऑफ द सोवियत डिसिडेंट मूवमेंट’ को सामान्य कथेतर श्रेणी में पुरस्कार के लिए चुना गया.

दो पुस्तकों, एडा एल. फील्ड्स-ब्लैक की ‘कॉम्बी: हैरियट टबमैन, द कॉम्बाही रिवर रेड, एंड ब्लैक फ्रीडम ड्यूरिंग द सिविल वॉर’ और कैथलीन डुवैल की ‘नेटिव नेशंस: ए मिलेनियम इन नॉर्थ अमेरिका’ को इतिहास श्रेणी में विजेता के रूप में घोषित किया गया. दोनों ही ‘जेम्स’ और ‘पर्पस’ की तरह अमेरिकी इतिहास और संस्कृति में नस्ली विचारधारा की खोज करती हैं.

इसे भी पढ़ें: Met Gala 2025: सब्यसाची के डिजाइन किए आउटफिट में नजर आए शाहरुख खान, किंग खान ने किया धमाकेदार डेब्यू

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular