Saturday, July 6, 2024
Homeखेल-हेल्थनोवाक जोकोविच ने रिकॉर्ड 24वां ग्रैंडस्लैम जीता

नोवाक जोकोविच ने रिकॉर्ड 24वां ग्रैंडस्लैम जीता

न्यूयॉर्क। नोवाक जोकोविच ने करीब पौने दो घंटे तक चले अमेरिकी ओपन फाइनल में दानिल मेदवेदेव को हराकर रिकॉर्ड 24वां एकल ग्रैंडस्लैम जीता। लगभग एक जैसी शैली में खेलने वाले दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबला रोचक रहा । दर्शकों ने इसका पूरा मजा लिया और जीतने के बाद जोकोविच कोर्ट पर ही बैठ गए और दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया। अपनी पूरी ऊर्जा का इस्तेमाल करके जोकोविच ने 6-3, 7-6, 6-3 से जीत दर्ज की। जीत के बाद उन्होंने कहा ,‘‘ मैने कभी सोचा भी नहीं था कि यहां खड़े होकर 24वें ग्रैंडस्लैम के बारे में बात करूंगा। मुझे कभी नहीं लगा था कि यह सच होगा। ’’ ओपन युग में सबसे उम्रदराज चैम्पियन बने सर्बिया के इस खिलाड़ी ने कहा ,‘‘ पिछले कुछ साल में मुझे लगने लगा था कि शायद मैं ऐसा कर सकता हूं। शायद इतिहास रच सकता हूं।’’ उन्होंने सेरेना विलियम्स को पछाड़ा जिनके नाम 23 ग्रैंडस्लैम हैं । ओपन युग में 24 ग्रैंडस्लैम जीतने वाले वह पहले खिलाड़ी हैं हालांकि मार्गरेट कोर्ट के भी इतने ही खिताब हैं लेकिन उनमें से 13 पेशेवरों को स्लैम टूर्नामेंटों में शामिल किये जाने से पहले के हैं। हारने के बाद मेदवेदेव ने कहा ,‘ आखिर वह नोवाक है। उसे तो यहां होना ही था।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ निश्चित तौर पर मुझे खेद है। मुझे जीतना चाहिये था।’’ रूस के इस खिलाड़ी का यह पांचवां ग्रैंडस्लैम फाइनल था और अब उनका रिकॉर्ड 1-4 का हो गया है। पिछली बार उन्होंने 2021 में जोकोविच को हराकर एक कैलेंडर वर्ष में चारों स्लैम जीतने का उनका सपना तोड़ा था। जोकोविच ने कहा ,‘‘ मैने अपनी ओर से पूरा प्रयास किया कि वह पल मेरे जेहन में नहीं आये। दो साल पहले यह हुआ था और मैं अच्छा नहीं खेला था।’’यह उनका चौथा अमेरिकी ओपन खिताब है।

जोकोविच ने जीत के बाद बास्केटबॉल के महान खिलाड़ी कोबे ब्रायंट को किया याद

बास्केटबॉल के दिवंगत महान खिलाड़ी कोबे ब्रायंट के याद किए  बिना दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच 24 नंबर के बारे में सोच भी नहीं सकते। सर्बिया के इस महान खिलाड़ी ने अमेरिकी ओपन के खिताब के साथ  ऐतिहासिक 24 वां ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किया। इस रिकॉर्ड जीत के बाद जोकोविच नीली टी-शर्ट पहन कर लॉस एंजिल्स लेकर्स (एनबीए की फ्रेंचाइजी) के महान खिलाड़ी का सम्मान किया। शर्ट के सामने ब्रायंट और जोकोविच की तस्वीरों के साथ ‘मांबा फॉरएवर’ लिखा था। पीछे बैंगनी रंग में नंबर 24 था। जोकोविच ने कहा, ‘‘वह उन लोगों में से एक थे जिन पर मैं सबसे अधिक भरोसा करता था।

जोकोविच के ग्रैंडस्लैम खिताबों का ब्योरा

2008 आस्ट्रेलियाई ओपन

2011 आस्ट्रेलियाई ओपन, विम्बलडन, अमेरिकी ओपन

2012 आस्ट्रेलियाई ओपन

2013 आस्ट्रेलियाई ओपन

2014 विम्बलडन

2015 आस्ट्रेलियाई ओपन , विम्बलडन, अमेरिेकी ओपन

2016 आस्ट्रेलियाई ओपन, फ्रेंच ओपन

2018 विम्बलडन, अमेरिकी ओपन

2019 आस्ट्रेलियाई ओपन, विम्बलडन

2020 आस्ट्रेलियाई ओपन

2021 आस्ट्रेलियाई ओपन, फ्रेंच ओपन, विम्बलडन

2012 विम्बलडन

2023 आस्ट्रेलियाई ओपन, फ्रेंच ओपन, अमेरिकी ओपन

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments