Sunday, July 6, 2025
HomePush NotificationNovak Djokovic ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, विंबलडन में 100 जीत दर्ज...

Novak Djokovic ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, विंबलडन में 100 जीत दर्ज करने वाले बने दुनिया के तीसरे खिलाड़ी

Novak Djokovic 100th win at Wimbledon: नोवाक जोकोविच ने विंबलडन में मिओमिर केकमानोविच को 6-3, 6-0, 6-4 से हराकर अपनी 100वीं जीत दर्ज की। इसी के साथ वह विंबलडन में 100 जीत हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

Novak Djokovic 100th win at Wimbledon: टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है. इसके साथ ही जोकोविच विंबलडन के इतिहास में 100 जीत दर्ज करने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने तीसरे दौर में सर्बिया के हम वतन खिलाड़ी मिओमिर केकमानोविच पर 6-3, 6-0, 6-4 से जीत के साथ यह उपलब्धि हासिल की. उनसे पहले मार्टिना नवरातिलोवा और रोजर फेडरर इस मुकाम पर पहुंचे थे.

मिओमिर केकमानोविच को हराया

जोकोविच ने अपने 24 ग्रैंड स्लैम खिताबों में से 7 ऑल इंग्लैंड क्लब में जीते हैं. उन्होंने शनिवार को केकमानोविच के खिलाफ सेंटर कोर्ट पर पहले सेट में 3-3 के स्कोर से लगातार 9 गेम जीतकर आसानी से अगले दौर में प्रवेश किया. जोकोविच ने कोर्ट पर दिए साक्षात्कार में कहा, ‘मैं अपने पसंदीदा टूर्नामेंट में जो भी इतिहास बनाऊंगा, उसके लिए मैं आभारी हूं.’

एलेक्स डी मिनाउर से होगा अगला मुकाबला

अपना 20वां विंबलडन टूर्नामेंट खेल रहे 38 वर्षीय जोकोविच का अगला मुकाबला 11वें नंबर के एलेक्स डी मिनाउर से होगा. महिला वर्ग में 9 बार विंबलडन एकल चैंपियन रहीं नवरातिलोवा ने 120 एकल जबकि पुरुष वर्ग में 8 बार के चैंपियन फेडरर ने 105 एकल मैच में जीत दर्ज कीं.

इसे भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test: शुभमन गिल ने बर्मिंघम टेस्ट में 430 रन बनाकर तोड़ दिए कई रिकॉर्ड, विराट कोहली समेत कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular