Saturday, October 25, 2025
HomePush Notificationआयुष्मान खुराना बनेगा सूरज बड़जात्या की फिल्म में प्रेम, जानिए कब शुरू...

आयुष्मान खुराना बनेगा सूरज बड़जात्या की फिल्म में प्रेम, जानिए कब शुरू होगी शूटिंग, इस वजह से हुई सलमान खान की छुट्‌टी

आयुष्मान खुराना सूरज बड़जात्या की अगली पारिवारिक फिल्म में ‘प्रेम’ के किरदार में नजर आएंगे, जिसे पहले सलमान खान निभा चुके हैं। आयुष्मान ने बताया कि बड़जात्या के साथ काम करना उनके लिए बचपन का सपना सच होने जैसा है और उन्होंने इसे ‘शानदार जोड़ी’ बताया। फिल्म में उनके साथ शरवरी होंगी और इसकी शूटिंग एक नवंबर से शुरू होगी।

मुंबई। सुपरस्टार सलमान खान बॉलीवुड की कई फिल्मों में ‘प्रेम नाम’ से चर्चा में आ गए है। लेकिन इस बार सूरज बड़जात्या की फिल्म में आयुष्मान खुराना ‘प्रेम नाम’ से सुर्खियों में छाये हुए है। आयुष्मान खुराना ने कहा कि पारिवारिक फिल्मों के लिए मशहूर सूरज बड़जात्या के साथ काम करना सपने के सच होने जैसा है। उन्होंने अपने संबंधों को एक ‘शानदार जोड़ी’ की तरह बताया।

आयुष्मान खुराना ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘विवाह’ और ‘ऊंचाई’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाने वाले फिल्म निर्माता बड़जात्या की अगली फिल्म में नजर आएंगे। इसमें उनके साथ शरवरी भी मुख्य भूमिका में होंगी। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘यह बहुत रोमांचक है। अच्छी बात यह है कि यह प्रेम मेरे बहुत करीब है। इस फिल्म के माध्यम से मैं सूरज जी के और करीब आ गया हूं… यह एक ‘शानदार जोड़ी’ जैसा है।’

खुराना ने बड़जात्या के बारे में कहा, ‘वह बहुत कम फिल्में बनाते हैं, लेकिन वह हमारे देश के सबसे सफल निर्देशकों में से एक हैं। उनका ट्रैक रिकॉर्ड और सफलता का रिकॉर्ड भारत में सबसे ऊंचा है। मेरे लिए यह गर्व की बात है कि मैं सूरज बड़जात्या के साथ एक फिल्म के लिए काम कर रहा हूं। यह मेरा बचपन का सपना था। हम एक नवंबर से फिल्म पर काम शुरू करेंगे। जब भी मैं उनसे मिलता हूं, मैं उनके पैर छूता हूं क्योंकि वह इस लायक हैं।’

इस फिल्म में खुराना ‘प्रेम’ के किरदार में नजर आएंगे। ‘प्रेम’ का किरदार बड़जात्या की पारिवारिक फिल्मों का पर्याय बन गया है और इसे अक्सर अभिनेता सलमान खान निभाते रहे हैं।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular