Rajasthan Weather: तेज उत्तरी हवाओं ने प्रदेश में सर्दी बढ़ा दी है. कई जिलों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई और बीते 24 घंटे में सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं मौसम विभाग ने कहा है अगले 48 घंटे तक उत्तरी हवाएं चलेंगाी. जिससे तापमान में और गिरावट हो सकती है.
कहां कितना दर्ज हुआ तापमान ?
मौसम केंद्र के अनुसार, इस दौरान न्यूनतम तापमान नागौर और पाली में 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सीकर में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस, अंता (बारां) में 6.6 डिग्री, दौसा में 6.7 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 7.8 डिग्री, सिरोही में 8 डिग्री, चूरू में 8.8 डिग्री, बीकानेर में 9.6 डिग्री, अजमेर में 11.9 डिग्री, जयपुर में 13.4 डिग्री और कोटा में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।
7 मार्च से फिर बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग ने बताया है कि 2 दिनों तक उत्तरी हवाएं चलेंगी. जिसके कारण तापमान में और गिरावट हो सकती है. वहीं 7 मार्च से इन हवाओं का असर कम होगा. और 7-8 मार्च से तापमान में फिर बढ़ोतरी होने का अनुमान है.