IND vs PAK Women World Cup 2025: पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने भारत के खिलाफ ICC महिला वनडे विश्व कप के मुकाबले में रविवार को यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तान ने अपनी टीम में एक बदलाव करते हुए शीर्ष क्रम की बल्लेबाज सदफ शमस को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. वहीं भारत ने बीमार अमनजोत कौर की जगह रेणुका सिंह को मौका दिया है.
कोलंबो में भी नो हैंड शेक
भारत की पुरुष टीम की पाकिस्तान की टीम से ‘हाथ नहीं मिलाने की नीति’ पर कायम रहते हुए महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी टॉस के दौरान पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना के साथ हाथ नहीं मिलाया.

टॉस हारने के बाद भारतीय कप्तान ने कहा, “हमने वर्ल्ड कप से पहले यहां एक अच्छी सीरीज़ खेली थी.हम सकारात्मक सोच के साथ अच्छा करने की कोशिश कर रहे हैं.दुर्भाग्य से हमारी टीम में एक बदलाव है. अमनजोत कौर की जगह रेणुका सिंह आई हैं.”
एशिया कप में भी नहीं मिलाया था हाथ
गौरतलब है कि भारत की पुरुष टीम ने हाल में एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैच के दौरान विरोधी टीम के साथ हाथ नहीं मिलाया था. चैंपियन भारत ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष पाकिस्तान के मोहसिन नकवी से विजेता ट्रॉफी लेने से भी इनकार कर दिया था.
ये भी पढ़ें: Nepal में कहर बनकर बरसी बारिश, भूस्खलन में18 लोगों की मौत, काठमांडू में वाहनों की आवाजाही रोकी, एयरपोर्ट भी बंद