NICL Assistant Recruitment 2024: सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड( NICL) ने असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nationalinsurance.nic.co.in.पर जाकर 24 अक्टूबर 2024 से आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 500 पदों पर भर्ती की जाएगी.
NICL Recruitment 2024: आवेदन की अंतिम तिथि
एनआईसीएल की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 नवंबर 2024 तय की गई है. जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं इस डेट से पहले आवेदन जरूर कर दें.
NICL Recruitment 2024: भर्ती पदों का विवरण
एनआईसीएल की इस भर्ती के माध्यम से कुल 500 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. जिसमें जनरल के 270 पद ,EWS के 41 पद, OBC के 113 पद, SC के 33 पद और ST के 43 पद शामिल हैं.
NICL Recruitment 2024: आयु और शैक्षणिक योग्यता
एनआईसीएल की इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 अक्टूबर 2024 के आधार पर की जाएगी. वहीं ऊपरी आयु सीमा में आरक्षित वर्गों को छूट दी जाएगी. वहीं शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवार जिस जगह के लिए आवेदन कर रहे हैं. वहां की स्थानीय भाषा लिखना, पढ़ना और बोलना आना चाहिए. ज्यादा जानकारी के लिए जॉब नोटिफिकेशन देखें.
NICL Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
एनआईसीएल की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, OBC और EWS कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आवेदन के दौरान 850 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं SC, ST और पीएच अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 100 रुपये रखा गया है.