Monday, September 8, 2025
HomePush NotificationNIA की जम्मू-कश्मीर समेत 5 राज्यों के 22 ठिकानों पर छापेमारी, आतंकी...

NIA की जम्मू-कश्मीर समेत 5 राज्यों के 22 ठिकानों पर छापेमारी, आतंकी साजिश मामले में हो रही कार्रवाई

NIA Raid: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने आतंकी साजिश, फंडिंग और नेटवर्क से जुड़ी जांच के तहत सोमवार को जम्मू-कश्मीर समेत 5 राज्यों में 22 ठिकानों पर छापेमारी की। जम्मू-कश्मीर में बारामूला, कुलगाम, अनंतनाग और पुलवामा जिलों में तलाशी चल रही है। ये इलाके लंबे समय से आतंकियों की गतिविधियों के कारण सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर हैं।

NIA Raid: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने सोमवार को 5 राज्यों और जम्मू-कश्मीर में 22 ठिकानों पर छापेमारी की. अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई साजिश, संदिग्ध फंडिंग, आतंकी नेटवर्क को लेकर चल रही जांच से जुड़ी है.

जम्मू कश्मीर में कहां-कहां छापेमारी

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में बारामूला, कुलगाम, अनंतनाग और पुलवामा जिलों में तलाशी जारी है. ये सभी जिले लंबे समय से आतंकियों की गतिविधियों के कारण सुरक्षा बलों के रडार पर हैं. इसके अलावा, देश के अन्य राज्यों में भी छापेमारी चल रही है.

NIA संदिग्ध लोगों से कर रही पूछताछ

जानकारी के मुताबिक, NIA की छापेमारी में इलेक्ट्रोनिक डिवाइस, संदिग्ध दस्तावेज, मोबाइल फोन, लैपटॉप और फंडिंग से जुड़े कागजात की तलाश कर रही है, जिनका संबंध आतंकी साजिश से हो सकता है. इसके अलावा, कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है, जिन पर आतंकियों की मदद करने का शक है.

पहले भी NIA कर चुकी छापेमारी

NIA पहले भी छापेमारी कर चुकी है. इससे पहले एजेंसी ने जून में जम्मू कश्मीर में 32 स्थानों पर छापेमारी की थी. उस समय शोपियां, कुपवाड़ा, सोपोर और बारामूला जैसे इलाकों में कार्रवाई की गई थी. एजेंसी का मानना है कि स्थानीय युवाओं को उकसाकर आतंकी गतिविधियों में शामिल किया जा रहा है और इसके लिए विदेशी फंडिंग का भी उपयोग किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Kulgam Encounter: जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों और सुरक्ष बलों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, गोलीबारी में अफसर समेत 3 जवान घायल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular