NIA Raid: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने सोमवार को 5 राज्यों और जम्मू-कश्मीर में 22 ठिकानों पर छापेमारी की. अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई साजिश, संदिग्ध फंडिंग, आतंकी नेटवर्क को लेकर चल रही जांच से जुड़ी है.
जम्मू कश्मीर में कहां-कहां छापेमारी
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में बारामूला, कुलगाम, अनंतनाग और पुलवामा जिलों में तलाशी जारी है. ये सभी जिले लंबे समय से आतंकियों की गतिविधियों के कारण सुरक्षा बलों के रडार पर हैं. इसके अलावा, देश के अन्य राज्यों में भी छापेमारी चल रही है.
NIA संदिग्ध लोगों से कर रही पूछताछ
जानकारी के मुताबिक, NIA की छापेमारी में इलेक्ट्रोनिक डिवाइस, संदिग्ध दस्तावेज, मोबाइल फोन, लैपटॉप और फंडिंग से जुड़े कागजात की तलाश कर रही है, जिनका संबंध आतंकी साजिश से हो सकता है. इसके अलावा, कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है, जिन पर आतंकियों की मदद करने का शक है.
पहले भी NIA कर चुकी छापेमारी
NIA पहले भी छापेमारी कर चुकी है. इससे पहले एजेंसी ने जून में जम्मू कश्मीर में 32 स्थानों पर छापेमारी की थी. उस समय शोपियां, कुपवाड़ा, सोपोर और बारामूला जैसे इलाकों में कार्रवाई की गई थी. एजेंसी का मानना है कि स्थानीय युवाओं को उकसाकर आतंकी गतिविधियों में शामिल किया जा रहा है और इसके लिए विदेशी फंडिंग का भी उपयोग किया जा रहा है.