Saturday, July 5, 2025
HomePush NotificationNIA Raid: आतंकी साजिश को लेकर NIA की छापेमारी, भोपाल में 3...

NIA Raid: आतंकी साजिश को लेकर NIA की छापेमारी, भोपाल में 3 जगह और राजस्थान में भी रेड, तलाशी के दौरान डिजिटल डिवाइस जब्त

NIA Raids: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने हिज्ब-उत-तहरीर (HUT) की आतंकी साजिश की जांच में शनिवार को मध्य प्रदेश के भोपाल में 3 और राजस्थान के झालावाड़ में 2 जगह छापेमारी की। इस दौरान डिजिटल डिवाइस और आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई। HUT पर मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और आतंकी गतिविधियों में शामिल करने का आरोप है।

NIA Raid: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथी बनाने की प्रतिबंधित संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (HUT) की आतंकी साजिश की जांच के लिए शनिवार को मध्य प्रदेश और राजस्थान में छापे मारे. अधिकारियों ने बताया कि NIA ने एचयूटी और उसके सदस्यों की गतिविधियों की जांच के तहत भोपाल में 3 और राजस्थान के झालावाड़ में 2 स्थान पर छापे मारे.

एनआईए द्वारा दर्ज मामले के तहत कार्रवाई

जांच एजेंसी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, यह छापेमारी एनआईए द्वारा दर्ज किए गए एक मामले के तहत की गई है. NIA ने भारत में अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे विभिन्न आतंकवादी और कट्टरपंथी समूह और संगठनों को खत्म करने के अपने प्रयासों के तहत मामला दर्ज किया था, जो संवेदनशील मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और भर्ती करने की एचयूटी की साजिश से संबंधित है.

NIA ने डिजिटल उपकरण किए जब्त

बयान में कहा गया है, ‘युवाओं को भारत की लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को उखाड़ फेंकने और शरिया कानून द्वारा शासित एक इस्लामिक सरकार स्थापित करने के मकसद से हिंसा फैलाने के प्रेरित किया जा रहा था. एनआईए की टीमों ने तलाशी के दौरान डिजिटल उपकरण जब्त किए, जो फोरेंसिक विश्लेषण के लिए भेजे जाएंगे.’

इसे भी पढ़ें: Rajasthan News: संगरिया में भीषण सड़क हादसा, ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, 3 की मौत

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular