जयपुर: नेशनल हाईवे 48 पर खिरनी फाटक के पास शनिवार सुबह लंबा जाम लग गया। वजह थी एक ट्रक का, डिवाइडर के बीचों बीच खड़े डम्पर से टकरा जाना। हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ। जब दिल्ली की तरफ से आ रहा एक ट्रक, डम्पर से जा टकराया। हादसा इतना भयानक था की ट्रक का केबिन एक तरफ से पिचक गया। ड्राइवर की हालत नाज़ुक स्थिति में बताई जा रही है।
दरअसल, गुरूवार को रोड कंस्ट्रक्शन का एक डम्पर ख़राब हो गया था। जिसे डम्पर ड्राइवर हाईवे के बीचों बीच डिवाडर पर खड़ा करके चला गया। 40 घंटों से ज़्यादा बीत जाने पर भी NHAI के अधिकारियों ने इसकी सुध नहीं ली और हादसा हो गया।
जागो इंडिया जागो की टीम जब मौके पर पहुंची तो अधिकारी कैमरे से बचते नज़र आए।
जाम लगने की वजह से कई अन्य हादसे भी देखे गए। बताया जा रहा है की कल अमावस्या होने के कारण क्रेन चालक छुट्टी पर थे जिस वजह से डम्पर को नहीं हटवाया गया।