नई दिल्ली। मगंलवार को दिल्ली पुलिस व प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने समाचार पोर्टल ‘न्यूजक्लिक’ और उसके पत्रकारों से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इससे पहले भी समाचार पोर्टल के वित्त पोषण के स्रोतों की जांच के तहत कंपनी के परिसरों पर छापे मारे थे। विशेष प्रकोष्ठ केंद्रीय एजेंसी से मिली जानकारी के आधार पर छापे मार रहा है. सूत्रो के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार “न्यूज क्लिक” News Clik पर चीन से फंडिग लेने का आरोप है. प्रवर्तन निदेशालयों के अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने ‘न्यूजक्लिक’ के कुछ पत्रकारों के लैपटॉप और मोबाइल फोन का ‘डंप डेटा’ (किसी कम्प्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल से किसी दूसरे उपकरण में स्थानांतरित किया गया डेटा) बरामद किया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जांच शुरु कर दी है. वरिष्ठ पत्रकार और News Click के एंकर अभिसार शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘‘दिल्ली पुलिस मेरे घर पहुंची। मेरा लैपटॉप और फोन ले लिया।’’
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मगंलवार को सुबह दिल्ली और उससे सटे NCR में न्यूज क्लिक (Newsclick) वेबसाइट के पत्रकारों के ठिकानों पर छापा मारा. इस कार्रवाई को फॉरेन फंडिंग के मामले में UAPA के तहत अंजाम दिया गया. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक साथ दिल्ली, नोएडा और गजियाबाद में छापा मारा. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने करीब 30 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल ने कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है, जिन्हें स्पेशल सेल लाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार न्यूज क्लिक के पत्रकार उर्मिलेश और सत्यम तिवारी को हिरासत में लेते हुए पुलिस द्वारा इनको स्पेशल सेल के ऑफिस में लाया गया है. NewsClick के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ को स्पेशल सेल के दफ्तर लाया गया है.