Wednesday, December 25, 2024
Homeखेल-हेल्थन्यूजीलैंड के कप्तान Tom Latham बोले-'भारत खराब टीम नहीं बनी है, उनमें...

न्यूजीलैंड के कप्तान Tom Latham बोले-‘भारत खराब टीम नहीं बनी है, उनमें वापसी करने की क्षमता’

वेलिंगटन, न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम हाल ही में भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बावजूद विनम्र बने हुए हैं और उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम जल्द से जल्द शानदार वापसी करने की क्षमता रखती है. लैथम के नेतृत्व में कीवी टीम बेंगलुरु, पुणे और मुंबई टेस्ट जीतकर भारत के खिलाफ उसकी धरती पर 3 या इससे अधिक मैच की श्रृंखला में क्लीन स्वीप करने वाली पहली मेहमान टीम बन गई.

”भारतीय क्रिकेट वास्तव में खास है”

लैथम ने भारत से यहां पहुंचने के बाद कहा, ”भारतीय क्रिकेट वास्तव में खास है. हमने उनके खिलाफ काफी क्रिकेट खेली है. हमारे खिलाड़ी IPL में उनके साथ खेलते हैं. वे इस हार से निश्चित तौर पर निराश थे लेकिन उनकी टीम अब भी बहुत अच्छी है. एक श्रृंखला में हार से वह रातों-रात खराब टीम नहीं बन जाती. मुझे पूरा विश्वास है कि वे चीजों को बदलने में सफल रहेंगे.”

भारत के खिलाफ जीत क्यों बन गई विशेष ?

लैथम ने कहा कि श्रृंखला में जीत इसलिए भी विशेष बन गई क्योंकि भारत आने से पहले न्यूजीलैंड को श्रीलंका के खिलाफ 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था. उन्होंने कहा, ”जब हम श्रीलंका दौरे पर थे तब परिस्थितियां हमारे अनुकूल नहीं चल रही थी और इसलिए इस श्रृंखला में जीत विशेष बन जाती है क्योंकि आप ऐसा कुछ हासिल करते हैं जो पहले हासिल नहीं किया गया हो. हमने इस जीत का मिलकर जश्न मनाया.”

”इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला रोमांचक होगी”

न्यूजीलैंड अब घरेलू मैदान पर 3 मैचों की श्रृंखला में इंग्लैंड से भिड़ेगा और लैथम ने कहा कि क्रिकेट के ‘बैज़बॉल’ ब्रांड का सामना करना उनकी टीम के लिए अलग तरह की चुनौती होगी. उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है कि यह रोमांचक श्रृंखला होगी. इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर हो या बाहर टेस्ट मैच हमेशा रोमांचक रहे हैं. इसलिए मुझे पूरा विश्वास है कि यह श्रृंखला भी रोमांचक होगी. हम उनकी आक्रामक ब्रांड की क्रिकेट को चुनौती देने को लेकर उत्साहित हैं.”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments