1 April 2025 New Rules: 1 अप्रैल 2025 यानि आज से नया वित्त वर्ष शुरू हो गया है. आज से कई सरकारी नियम बदल गए हैं. जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. कुछ नियम आपके लिए फायदेमंद और कुछ आपकी जेब पर बोझ डाल सकते हैं. इसीलिए इन नियमों के बारे में जानना आपके लिए बहुत जरूरी है. आइए इन बदलावों के बारे में आपको बताते हैं.
इनकम टैक्स से जुड़े नये नियम
मोदी सरकार द्वारा घोषित न्यू टैक्स रिजीम आज से लागू. इसके तहत 12.75 लाख रुपए तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा. इससे ज्यादा इनकम होने पर आपको टैक्स देना होगा. लेकिन यह छूट उन्हीं को मिलेगी जो इनकम टैक्स रिटर्न भरने की नई टैक्स रिजीम को चुनते हैं. इसके साथ ही पुरानी टैक्स व्यवस्था भी लागू रहेगी. दोनों में से आप किसी एक रिजीम का चुनाव कर सकते हैं.
UPI से जुड़ा नया नियम
यूपीआई के नये नियम के अनुसार यदि बैंक में रजिस्टर्ड आपका मोबाइल नंबर 90 दिनों से ज्यादा इनएक्टिव रहता है तो आपकी UPI आईटी ऑटोमैटिकली डीएक्टिव हो जाएगी. ऐसे में यदि आप अपने UPI का इस्तेमाल जारी रखना चाहते हैं तो आपको अपने फोन नंबर को एक्टिव रखना जरूरी होगा.
नई पेंशन योजना लागू
मोदी सरकार ने नई पेंशन योजना (UPS)की घोषणा की थी जो 1 अप्रैल 2025 से लागू हो गई है. इसके तहत 25 साल या उससे ज्यादा सर्विस वाले केंद्रीय कर्मचारियों को अंतिम 12 महीने के औसत बेसिक सैलरी का 50 फीसदी पेंशन मिलेगी. इसके दायरे में 23 लाख कर्मचारी आएंगे.
बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस
बैंक में मिनिमम बैलेंस रखने से जुड़े नियमों में बदलाव. सेविंग अकाउंट हो या करंट अकाउंट सभी खातों में एक न्यूनतम बैलेंस रखना जरूरी होता है. आज जिस खाता धारक के खाते में न्यूनतम बैलेंस से कम होगा. तो उन्हें जुर्माना भरना पड़ सकता है.
दवाइयां हो जाएंगी महंगीं
सरकार ने LLEM के तहत दवाइयों के दामों में 1.74 फीसदी तक बढ़ाने की अनुमति दे दी है. इससे बुखार, डायबिटीज, एलर्जी समेत कई सामान्य बीमारियों में इस्तेमाल होने वाली दवाइयां महंगी हो जाएंगी. इस सूची में विटामिन, मिनरल, पैरासिटामोल जैसी दवाइयां शामिल हैं.
FD से जुड़े नियमों में बदलाव
आज से फिक्सड डिपोजिट (FD) निवेश करना आपके लिए फायदेमंद हो गया है. RD और FD पर 1 लाख रुपए तक के ब्याज पर TDS नहीं कटेगा. यानि अब आपको बिना टैक्स कटौती के पूरी राशि मिल जाएगी.
इस खबर को भी पढ़ें: Sunita Williams: अंतरिक्ष से कैसा दिखता है भारत ? सुनीता विलियम्स ने दिया ये जवाब, भारत आने को लेकर कही ये बात