होंडा कार्स इंडिया 4 दिसंबर को अपनी थर्ड जनरेशन अमेज को लॉन्च करेगी. कंपनी ने इसका टीजर भी रिलीज किया है.थर्ड जनरेशन अमेज में नया डिजाइन,अपडेटेड फीचर्स और नया इंटीरियर देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं नई अमेज में क्या कुछ नया होगा
New Honda Amaze का एक्सीटीरियर
नई होंडा अमेज में मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा स्पोर्टी और बोल्ड एक्सटीरियर डिजाइन देखने को मिल सकता है. इसमें एलईडी हैडलैंप, मेश पैटर्न वाली बड़ी ग्रिल और स्पोर्टियर बंपर डिजाइन मिल सकता है. डायमंड कट डुअल टोन एलॉय व्हील्स,इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ORVM,नए एलईडी टेल लैंप के साथ अपडेटेड रियर भी देखने को मिल सकता है.
New Honda Amaze का इंटीरियर
नई होंडा अमेज के इंटीरियर की बात करें तो इसमें कैबिन पूरी तरह से नया देखने को मिल सकता है. इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट के साथ डुअल टोन इंटीरियर, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एंड्राइड ऑटो,एप्पल कारप्ले, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर मिल सकते हैं.
New Honda Amaze सेफ्टी फीचर्स
नई होंडा अमेज में सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS,हाई स्पीड अलर्ट, पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.
New होंडा अमेज का इंजन
नई होंडा अमेज के इंजन में बदलाव की संभावना बहुत कम हैं. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन ही दिया जा सकता है. जो मौजूदा अमेज के जैसा ही है. जो 90 एचपी की पावर और 110 Nm की पीक टॉर्क जनरेट करता है. जिसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रासमिशन और CVT के विकल्प हैं.