ऑडी ने इंडिया में अपनी नई ऑडी Q7 के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. इस कार की बुकिंग ऑडी इंडिया की वेबसाइट या माईऑडी कनेक्ट ऐप के जरिए की जा सकेगी. वहीं इस कार को 2 लाख रुपए में बुक किया जा सकेगा. ऑडी Q7 को ऑफिशियली इसे 28 नवंबर 2024 भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा. आइए आपको बताते हैं कार के फीचर्स औ खासियत के बारे में.
New Audi Q7 की डिजाइन और विशेषताएं.
नई ऑडी Q7 में नई ग्रिल के साथ नया डिजाइन किया गया फ्रंट प्रोफाइल देखने को मिलता है. इसमें नए LED हेडलैंप और नई डिजाइन वाला फ्रंट बंपर दिया गया है. नई Audi Q7 5 कलर विकल्प में उपलब्ध होगी. जो साखिर गोल्ड,वेटोमा ब्लू, माइथोस ब्लैक, समुराई ग्रे और ग्लेशियर व्हाइट हैं.
इसके साथ ही इस कार में इंटीरियर में भी दो कलर विकल्प मिलेंगे. जो सीडिर ब्राउन और सैगा बेज है. नई Q7 में सेंट्रल टच स्क्रीन और क्लाइमेट कंट्रोल देखने को मिलता है. इसमे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीट्स, B&O म्यूजिक सिस्टम, पावर्ड टेलगेट दिए गए हैं.
New Audi Q7 के सेफ्टी फीचर्स
नई ऑडी Q7 में इलेक्ट्रॉनिक स्थिरत नियंत्रण, EBD के साथ ABS, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, आठ एयरबैग और अपडेटेड ADAS देखने को मिल सकता है.
New Audi Q7 का इंजन
Q7 में 3.0 लीटर TFSI इंजन मिलता है, जो 340 bhp की पावर और 500 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि कार 5.6 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है. वहीं कार की अधिकतम गति 250 किमी प्रति घंटा है.