Monday, September 15, 2025
HomePush Notificationभारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल हुआ नया एंटी सबमरीन वॉरशिप, हिंद...

भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल हुआ नया एंटी सबमरीन वॉरशिप, हिंद महासागर में कांपेंगे दुश्मन

भारतीय नौसेना में स्वदेश निर्मित एंटी सबमरीन वॉरशिप ‘आन्द्रोत’ शामिल हो गया है। कोलकाता के GRSE द्वारा निर्मित यह ‘ASW-SWC’ वर्ग का दूसरा युद्धपोत है, जो उथले जल में पनडुब्बी रोधी अभियानों में सक्षम है। इसके जुड़ने से हिंद महासागर में नौसेना की पनडुब्बी-रोधी और तटीय निगरानी क्षमता मजबूत होगी तथा रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा।

भारतीय नौसेना के बेड़े में एक स्वदेश निर्मित पनडुब्बी रोधी युद्धपोत के शामिल होने से हिंद महासागर क्षेत्र में चीन की बढ़ती गतिविधियों के मद्देनजर नौसेना की समुद्री क्षमताओं में वृद्धि होने की उम्मीद है. ‘आन्द्रोत’ उथले जल में संचालित 8 पनडुब्बी रोधी युद्धपोतों (एएसडब्ल्यू-एसडब्ल्यूसी) में से दूसरा युद्धपोत है, जिसका निर्माण कोलकाता के ‘गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स’ (GRSE) द्वारा किया गया है.

तटीय निगरानी क्षमता होगी मजबूत

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, यह जहाज शनिवार को भारतीय नौसेना को सौंप दिया गया, जो रक्षा विनिर्माण में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक और कदम है. भारतीय नौसेना की पनडुब्बी-रोधी और तटीय निगरानी क्षमताओं को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से ‘ASW-SWC’ जहाजों को शामिल किया जा रहा है.

लक्षद्वीप द्वीपसमूह के ‘आन्द्रोत’ द्वीप से लिया गया नाम

‘आन्द्रोत’ नाम का रणनीतिक और प्रतीकात्मक महत्व है क्योंकि यह लक्षद्वीप द्वीपसमूह के ‘आन्द्रोत’ द्वीप से लिया गया है, जो भारत की अपने विशाल समुद्री क्षेत्रों की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है. अधिकारियों ने बताया कि लगभग 77 मीटर लंबाई वाले ये जहाज ‘डीजल इंजन-वॉटरजेट’ के संयोजन से संचालित होने वाले सबसे बड़े भारतीय नौसेना के युद्धपोत हैं, जो अत्याधुनिक हल्के ‘टॉरपीडो’ और स्वदेशी पनडुब्बी रोधी युद्ध रॉकेटों से लैस हैं.

‘स्वदेशी युद्धपोत निर्माण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर’

नौसेना ने अपने वक्तव्य में कहा, ‘आन्द्रोत’ की सुपुर्दगी भारतीय नौसेना की स्वदेशी युद्धपोत निर्माण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के दृष्टिकोण को समर्थन देती है. यह युद्धपोत 80 प्रतिशत से अधिक स्वदेशी सामग्री के साथ न केवल घरेलू क्षमताओं के बढ़ते स्तर का प्रमाण है बल्कि आयात पर निर्भरता को कम करने की दिशा में भी एक बड़ा संकेत है.’

ये भी पढ़ें: No Handshake Controversy: खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे…भारतीय खिलाड़ियों के हाथ नहीं मिलाने से बौखलाया पाकिस्तान, ACC में दर्ज कराई शिकायत, जानें क्या लगेगा जुर्माना ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular