Bihar SIR News: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. उससे पहले वोटर लिस्ट का गहन पुनरीक्षण और वैरिफिकेशन किया जा रहा है. चुनाव आयोग के क्षेत्रीय अधिकारियों ने बिहार में मतदाता सूची के जारी के गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत घर-घर जाकर जांच की और इस दौरान बड़ी संख्या में नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार के लोग मिले हैं.
वोटर लिस्ट में बड़ी संख्या में मिले नेपाली और बांग्लादेशी
अधिकारियों ने रविवार को बताया कि उचित जांच के बाद 30 सितंबर को प्रकाशित होने वाली अंतिम वोटर लिस्ट में अवैध प्रवासियों के नाम शामिल नहीं किए जाएंगे. रिपोर्ट का हवाला देते हुए, निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि घर-घर जाकर की गई जांच के दौरान बूथ स्तर के अधिकारियों को ‘बड़ी संख्या में नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार के लोग मिले हैं. निर्वाचन आयोग अंततः पूरे भारत में मतदाता सूचियों का एक विशेष गहन पुनरीक्षण करेगा ताकि विदेशी अवैध प्रवासियों के जन्मस्थान की जांच करके उन्हें बाहर निकाला जा सके.
2026 में 5 राज्यों में होने हैं चुनाव
बिहार में इसी साल चुनाव होने वाले हैं, जबकि अन्य 5 राज्यों असम, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं. हाल ही में विभिन्न राज्यों में बांग्लादेश और म्यांमार सहित अवैध विदेशी प्रवासियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के बाद यह कदम खास महत्व रखता है.
इसे भी पढ़ें: Shubhanshu Shukla Return Update: शुभांशु शुक्ला की धरती पर वापसी का काउंटडाउन शुरू, जानें स्प्लैशडाउन का समय और तारीख