Wednesday, September 10, 2025
HomePush NotificationNepal में हिंसक प्रदर्शनों के बाद सीमा से सटे यूपी के 7...

Nepal में हिंसक प्रदर्शनों के बाद सीमा से सटे यूपी के 7 जिलों में सुरक्षा चाकचौबंद, ड्रोन कैमरों से की जा रही निगरानी

Nepal Protest : नेपाल में सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के 7 जिलों महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत—में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

Nepal Protest: पड़ोसी देश नेपाल की सरकार द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया मंच पर प्रतिबंध लगाए जाने के खिलाफ वहां जारी हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के 7 जिलों में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ उच्‍च स्‍तरीय सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. अधिकारियों के अनुसार नेपाल की राजधानी काठमांडू सहित विभिन्न इलाकों में जारी हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए भारत-नेपाल के सीमावर्ती महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत जिलों के सीमाओं की भी सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है.

नेपाल सीमा से 7 जिलों में कड़ी सुरक्षा

नेपाल सीमा से लगने वाले उप्र के इन सातों जिलों में सशस्त्र सीमा बल (SSB) और स्थानीय पुलिस के अलावा खुफिया एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया गया है. बलरामपुर जिले की सीमाओं पर स्थित एसएसबी की 22 चौकियों पर अतिरिक्त बल तैनात किया गया है और सीमा से सटे जिले के 5 थाना क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है.

पुलिस अधीक्षक (एसपी) विकास कुमार ने बताया कि नेपाल में दूसरे दिन जारी प्रदर्शन को देखते हुए नेपाल से सटी सीमा की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. उन्होंने बताया कि ‘ऑपरेशन कवच’ समितियों को भी सक्रिय रहने एवं हर आने-जाने वालों पर पैनी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं.

महराजगंज के एसपी सौमेन्द्र मीणा ने बताया कि जिले के सोनौली स्थित भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोकने के लिए सीमा चौकियों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। सीमावर्ती इलाकों में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त गश्त बढ़ा दी गई है। साथ ही, नेपाल से आने-जाने वाले हर व्यक्ति की सघन तलाशी ली जा रही है।

भारत-नेपाल सीमा पर आवागमन प्रभावित

नेपाल में भड़की हिंसा का कारण भारत-नेपाल सीमा पर आवागमन प्रभावित हुआ है. भारतीय पर्यटकों और वाहनों को नेपाल जाने से रोक दिया गया। सोनौली सीमा पर आवाजाही पूरी तरह से रोक दी गई है. सोनौली जाने वाली बसों में यात्रियों की संख्या में 30 से 50 प्रतिशत की गिरावट आई है. सोनौली डिपो के कंडक्टरों ने बताया कि जो बसें पहले 10 मिनट में भर जाती थीं, अब उन्हें एक घंटे से ज्यादा समय लग रहा है. यूपीएसआरटीसी के परिचालक मंजीत कुमार और बंशीधर यादव ने कहा, ‘अगर यही स्थिति रही, तो बसें लगभग खाली ही चलने की नौबत आ जाएगी.’ नेपाल दर्शन टूर एंड ट्रैवल्स के संदीप जायसवाल ने कहा, ‘तेरह ग्राहकों ने पहले ही अपनी नेपाल यात्राएं रद्द कर दी हैं.’

सोशल मीडिया बैन हटाने पर प्रतिक्रिया

भारत-नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र रनियापुर निवासी अधिवक्ता अहमद ने कहा कि सोशल मीडिया मंचों के जरिये तमाम रिश्तेदारों की खैरियत मालूम हो जाया करती थी, लेकिन नेपाल सरकार द्वारा इन मंचों पर पाबंदी लगा देने के कारण समस्या पैदा होने लगीं थीं. गैसड़ी क्षेत्र के विधायक राकेश यादव ने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाए जाने से लोगों को समस्या आ गई थी लेकिन नेपाल सरकार द्वारा प्रतिबंध हटाए जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है.

सीमा पर सतर्कता बढ़ाई गई

इस बीच जिलाधिकारी महराजगंज संतोष कुमार शर्मा ने भारत-नेपाल सीमा पर सोनौली बॉर्डर का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए. श्रावस्ती के पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के कार्यालय से जारी अधिकारिक सूचना में तथा बहराइच के अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी ने कहा, ‘नेपाल में अशांति की खबरों के आते ही सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गयी है। एसएसबी, वन विभाग व अन्य विभागों के साथ तालमेल बिठाकर सीमा पर हर पल संयुक्त गश्त की जा रही है। सीमावर्ती थानों को अतिरिक्त सुरक्षा बल दिया गया है.

ये भी पढ़ें: India US Relation: ‘सबसे अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत करूंगा’, डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर पीएम मोदी का जवाब, बोले- भारत और अमेरिका अच्छे दोस्त और स्वाभाविक साझेदार

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular