नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.जानकारी के मुताबिक विमान में 19 लोग सवार थे.उड़ान भरते समय यह विमान हादसे का शिकार हो गया और इसमें भयंकर आग लग गई.पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी दुर्घटनास्थल पर मौजूद हैं.इस प्लेन ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी.
हादसे के बाद जो तस्वीरें सामने आ रही हैं,उनमें विमान को आग की लपटों में घिरा देखा जा सकता है.वहीं, राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है.सूत्रों ने बताया कि पोखरा जाने वाले सौर्य एयरलाइंस के इस विमान में चालक दल के सदस्य समेत कम से कम 19 लोग सवार थे.यह हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ.
राहत बचाव के लिए सेना की ली जा रही मदद
राहत बचाव कार्य के लिए नेपाल सरकार ने सेना के जवानों को मौके पर भेजा है.वहीं यह भी जानकारी सामने आई है कि नेपाल पुलिस ने विमान के कैप्टन मनीष शाक्य को मलबे से बचा लिया गया है और उन्हें इलाज के लिए सिनामंगल के केएमसी अस्पताल ले जाया गया.यात्रियों की स्थिति के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है.