काठमांडू, नेपाल में शुक्रवार तड़के भूस्खलन की चपेट में आई 2 बसें त्रिशूली नदी में बह गई.हादसे में 7 भारतीय नागरिकों और एक बस चालक की मौत हुई है,जबकि 2 लोगों ने बस से कूद कर जान बचाई है.वहीं 50 से अधिक यात्रियों के लापता होने की खबर है
बहने वालों में 7 भारतीय यात्री भी शामिल
पुलिस के अनुसार, भूस्खलन की चपेट में आकर नदी में बहने वाले यात्रियों में 7 भारतीय नागरिक भी शामिल हैं, जिनमें से 6 की शिनाख्त संतोष ठाकुर, सुरेंद्र साह, आदित मियान, सुनील, शाहनवाज आलम और अंसारी के रूप में की गई है.पुलिस ने बताया कि इस हादसे के शिकार एक अन्य भारतीय की पहचान किया जाना अभी बाकी है.
बस में 65 यात्री थे सवार
समाचार पोर्टल ‘माईरिपब्लिका’ की खबर के मुताबिक, 65 यात्रियों को ले जा रही 2 बसें चितवन जिले के सिमलताल इलाके में नारायणघाट-मुगलिंग मार्ग पर भूस्खलन की चपेट में आने के बाद उफनाई त्रिशूली नदी में बह गईं.