राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. जिसमें सीनियर प्राइवेट सेक्रेटरी, रिसर्च असिस्टेंट, लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC)समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ncw.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा.
NCW Recruitment 2024: आवेदन की लास्ट डेट
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 नवंबर 2024 तय की गई है. इस तारीख के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. इसीलिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं इस तारीख से पहले जरूर आवेदन कर दें.
NCW Recruitment 2024: पदों का विवरण
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 33 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें सीनियर प्राइवेट सेक्रेटरी का 1 पद, प्रिंसिपल प्राइवेट सेक्रटरी का 01 पद, रिसर्च ऑफिसर के 02 पद, असिस्टेंट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर का 01 पद, असिस्टेंट लॉ ऑफिसर का 01 पद, प्राइवेट सेक्रेटरी के 05 पद, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के 02 पद, लीगल असिस्टेंट के 08 पद, रिसर्च असिस्टेंट के 04 पद, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के 01 पद, पर्सनल असिस्टेंट के 06 पद, लोअर डिवीजन क्लर्क के 01 पद पर नियुक्ति की जाएगी.
NCW Recruitment 2024: आयु सीमा और योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की 56 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. योग्यता पदों के हिसाब से अलग-अलग है. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल जॉब नोटिफिकेशन देखें.
NCW Recruitment 2024: कैसे करें आवेदन
राष्ट्रीय महिला आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा. उसके बाद फॉर्म को भरकर और आवश्यक दस्तावेज लगाकर नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा.
जिसका पता है- संयुक्त सचिव, राष्ट्रीय महिला आयोग, प्लॉट नंबर 21, जसोला इंस्टीट्यूशनल एरिया, नई दिल्ली-110025