दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने 7 महिलाओं समेत 15 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है और उनसे विस्फोटक बरामद किया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया जिले के गीदम थाना क्षेत्र में गुमलनार गांव के पास सुरक्षाबलों ने 15 नक्सलियों को गिरफ्तार किया.उन्होंने बताया कि जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत 25 मई को ‘डीआरजी’ और ‘बस्तर फाइटर्स’ दंतेवाड़ा के दल को गुमलनार, मुस्तलनार, गिरसापारा गांवों की ओर रवाना किया गया था.
15 नक्सलियों को किया गिरफ्तार
अधिकारियों ने बताया कि जब 26 मई की शाम में सुरक्षाबल के जवान गुमलनार गांव के करीब थे तब नक्सलियों ने क्षेत्र में बारूदी सुरंग में विस्फोट किया और जंगल में भागने लगे.उन्होंने बताया कि बाद में पुलिस दल ने घेराबंदी कर 7 महिलाओं समेत 15 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया.
विस्फोटक किया बरामद
अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों से जब पूछताछ की गई तब उन्होंने बताया कि वे सुरक्षाबल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए घात लगाकर बैठे थे. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने नक्सलियों से विस्फोटक, डेटोनेटर, नक्सली वर्दी और अन्य सामान बरामद किये हैं.उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.