Thursday, July 3, 2025
HomePush NotificationNagaur में ACB की बड़ी कार्रवाई, घूसखोर सहायक नगर नियोजक को 4...

Nagaur में ACB की बड़ी कार्रवाई, घूसखोर सहायक नगर नियोजक को 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

Nagaur ACB Raid: एसीबी की टीम ने नागौर में रिश्वतखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. ACB ने एक सहायक नगर नियोजक (ATP) को बुधवार को 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. नागौर नगर परिषद के ATP कौशल कुमार ने वेयर हाउस व कोल्ड स्टोरेज’ की तकनीकी रिपोर्ट अनुकूल बनाने की एवज में 5 लाख की घूस मांगी थी.

5 लाख की मांगी थी घूस

ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी ने शिकायत की थी कि उसके भतीजे के नाम पंजीकृत ‘वेयर हाउस व कोल्ड स्टोरेज’ की तकनीकी रिपोर्ट अनुकूल बनाने की एवज में 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है और उन्हें परेशान किया जा रहा है. शिकायत के सत्यापन के दौरान आरोपी बतौर रिश्वत चार लाख रुपये लेने पर सहमत हो गया.

4 लाख रिश्वत लेते पकड़ा

ब्यूरो की टीम ने बुधवार को आरोपी एटीपी कौशल कुमार को 4 लाख रुपये (20 हजार रुपये मूल्य की भारतीय मुद्रा एवं 3,80,000 रुपये के डमी नोट) की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. मामले में आगे की जांच जारी है.

इसे भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का लिया फैसला, टीम इंडिया में 3 बड़े बदलाव

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular