Elon Musk: ‘स्पेसएक्स’ के CEO एलन मस्क ने कहा है कि उनकी साथी शिवोन जिलिस आधी भारतीय हैं और उनके एक बच्चे का ‘मिडिल नेम’ नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा है. मस्क ने जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के कार्यक्रम ‘पीपुल बाय डब्ल्यूटीएफ’ में इंटरव्यू में कहा, ‘जिलिस से मेरा एक बेटा है, उसका मिडिल नेम चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा गया है.’
बता दें कि एस. चंद्रशेखर एक प्रसिद्ध भारतीय-अमेरिकी खगोल भौतिकीविद् थे, जिन्हें तारों की संरचना और विकास के लिए महत्वपूर्ण भौतिक प्रक्रियाओं पर उनके सैद्धांतिक अध्ययनों को लेकर 1983 में भौतिकी का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया था.
मस्क ने जिलिस को लेकर बताई ये बात
जब मस्क से पूछा गया कि क्या जिलिस भारत में रही हैं, इस पर मस्क ने कहा जब वह छोटी थीं तभी उन्हें गोद ले लिया गया था और वह कनाडा में पली-बढ़ी हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि उनके पिता विश्वविद्यालय में पढ़ने आए थे, या कुछ ऐसा ही रहा होगा. मुझे इसकी पूरी जानकारी नहीं है. उन्हें (जिलिस) गोद लिया गया है.’
ELON MUSK : "My partner Shivon is half Indian, and one of my son’s middle names is ‘Sekhar,’ inspired by the Indian physicist Professor S. Chandrasekhar" pic.twitter.com/p41wAy3Geg
— News Algebra (@NewsAlgebraIND) November 30, 2025
जिलिस और मस्क के 4 बच्चे हैं – जुड़वां बच्चे स्ट्राइडर और एज्योर, एक बेटी अर्काडिया और बेटा सेल्डन लाइकर्गस. ज़िलिस मस्क की एक कंपनी न्यूरालिंक में ‘ऑपरेशन्स और स्पेशल प्रोजेक्ट्स’ में निदेशक हैं.
भारतीय प्रतिभाओं की जमकर तारीफ की
इंटरव्यू के दौरान एलन मस्क ने भारतीय प्रतिभाओं की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि अमेरिका को भारत की प्रतिभा से बहुत फायदा हुआ है, लेकिन बदलती वीजा नीतियों और इमिग्रेशन अनिश्चितताओं के कारण यह प्रवाह कमजोर पड़ता दिख रहा है. उन्होंने कहा कि भारतीय मूल की प्रतिभा ने तकनीक के साथ विज्ञान दोनों क्षेत्रों में अमेरिका को आगे ले जाने में बड़ी भूमिका निभाई है.




