Monday, January 27, 2025
HomeNational NewsManmohan Singh Death: 'मेरी गड्डी तो यह मारुति 800 है', मनमोहन सिंह...

Manmohan Singh Death: ‘मेरी गड्डी तो यह मारुति 800 है’, मनमोहन सिंह के बॉडी गार्ड रह चुके असीम अरुण ने बताया दिलचस्प किस्सा, हो गए भावुक

लखनऊ, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की उम्र में गुरुवार को निधन हो गया. उनके निधन पर पीएम मोदी से लेकर तमाम बड़े नेताओं ने दुख जताया है. इस बीच योगी सरकार में मंत्री असीम अरुण ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर मनमोहन सिंह को याद किया है. उन्होंने उन दिनों की बात बताई है. जब वह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के वह बॉडीगार्ड हुआ करते थे.

असीम अरुण ने पोस्ट में लिखी ये बात

असीम अरुण ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”मैं 2004 से लगभग 3 साल तक उनका बॉडी गार्ड रहा. उन्होंने आगे लिखा, ” SPG में प्रधानमंत्री की सुरक्षा का सबसे अंदरुनी घेरा होता है- क्लोज प्रोटेक्शन टीम(सीपीटी), जिसका नेतृत्व करने का अवसर मुझे मिला था. एआईजी सीपीटी के रूप में, मेरी जिम्मेदारी हर समय प्रधानमंत्री के साथ उनकी छाया की तरह रहना था. अगर केवल एक अंगरक्षक उनके साथ रह सकता था, तो वह मैं ही था.

‘मेरी गड्डी तो यह मारुति है’

उन्होंने बताया-‘डॉ. साहब की अपनी एक ही कार थी- मारुति 800, जो प्रधानमंत्री आवास में चमचमाती काली BMW के पीछे खड़ी रहती थी. मनमोहन सिंह जी बार बार मुझसे कहते-असीम मुझे इस कार में चलना पसंद नहीं, मेरी गड्डी तो यह (मारुति) है.’ मैं बीएमडब्ल्यू की सुरक्षा संबंधी विशेषताओं के बारे में उन्हें समझाता. लेकिन जब काफिला मारुति के सामने से निकलता तो वे हमेशा मन भर उसे देखते. जैसे यह संकल्प दोहरा रहे हों कि वे मध्यम वर्ग के व्यक्ति हैं और आम आदमी की चिंता करना उनका काम है. वह समझते कि करोड़ों की गाड़ी प्रधानमंत्री की है, लेकिन खुद उनकी तो यह मारुति-800 है.”

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments