Tuesday, April 1, 2025
Homeउत्तरप्रदेश (UP)Anuj Kanojia Encounter: एनकाउंटर में मारा गया गैंगस्टर अनुज कनौजिया, यूपी पुलिस...

Anuj Kanojia Encounter: एनकाउंटर में मारा गया गैंगस्टर अनुज कनौजिया, यूपी पुलिस ने घोषित कर रखा था 2.5 लाख का इनाम

Anuj Kanojia Gangster: उत्तर प्रदेश STF और झारखंड पुलिस के संयुक्त अभियान में गैंगस्टर अनुज कनौजिया एनकाउंटर में ढेर हो गया। वह मुख्तार अंसारी गिरोह का शार्पशूटर था और ढाई लाख रुपये का इनामी अपराधी था। मऊ, गाजीपुर और आजमगढ़ के विभिन्न थानों में 23 मामले दर्ज थे।

Anuj Kanojia encounter: उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल (STF) और झारखंड पुलिस के साथ मुठभेड़ में जमशेदपुर में मारा गया गैंगस्टर और शूटर अनुज कनौजिया 2 दशक से अधिक समय से पूर्वी उत्तर प्रदेश में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था। उसके ऊपर ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित था.

यूपी STF और झारखंड पुलिस के साथ मुठभेड़ में ढेर

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था एवं विशेष कार्यबल) अमिताभ यश ने बताया कि जमशेदपुर में उत्तर प्रदेश एसटीएफ और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम के साथ मुठभेड़ में मुख्तार अंसारी गिरोह का ‘शार्पशूटर’ अनुज कनौजिया मारा गया. मऊ, गाजीपुर और आजमगढ़ जिलों के विभिन्न थानों में कनौजिया के खिलाफ 23 मामले दर्ज थे.

कनौजिया के खिलाफ 23 मामले थे दर्ज

मऊ जिले के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव निवासी 42 वर्षीय कनौजिया ने 2003 में इसी जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र में पहली हत्या की थी. इसके बाद अगले कुछ साल में वह हत्या, हत्या के प्रयास और जबरन वसूली समेत कई आपराधिक गतिविधियों के लिए कुख्यात हो गया. मऊ, गाजीपुर और आजमगढ़ जिलों में उसके खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम, हत्या और हत्या के प्रयास समेत कुल 23 आपराधिक मामले दर्ज किए गए.

9 एमएम की, .32 बोर की पिस्तौल बरामद

यश ने बताया कि जमशेदपुर में मुठभेड़ के दौरान कनौजिया के पास से पुलिस ने नौ एमएम और .32 बोर की दो पिस्तौल भी बरामद कीं. नौ मिमी पिस्तौल का उपयोग आमतौर पर पुलिस और सैन्य बलों द्वारा किया जाता है.

मुख्तार अंसारी की बरसी पर मारा गया कनौजिया

एसटीएफ ने बताया कि जिस मुख्तार अंसारी के संरक्षण में कनौजिया ने अपराध किए, उसी अंसारी की पहली बरसी पर वह पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. मऊ सदर से 5 बार विधायक रहे 63 वर्षीय मुख्तार अंसारी की 28 मार्च 2024 को उत्तर प्रदेश के बांदा स्थित एक अस्पताल में कथित तौर पर हृदयाघात से मौत हो गई थी. उस समय अंसारी बांदा जिला कारागार में निरुद्ध था.

कनौजिया कैसे बना खूंखार शार्पशूटर ?

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कनौजिया ने शुरू में अपने गांव में व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण अपराध की दुनिया में कदम रखा. अंसारी ने उसे संरक्षण प्रदान किया और वह जल्द ही गिरोह का एक खूंखार शार्पशूटर बन गया. अनुज मऊ और आसपास के जिलों में व्यापारियों से रंगदारी वसूलता था। रंगदारी वसूली में उसका सहयोग करने वाली उसकी पत्‍नी रीना और शिवरत्न नामक उसके एक रिश्तेदार को करीब दो वर्ष पूर्व जमशेदपुर में गिरफ्तार किया गया था।

बार-बार ठिकाना बदलकर पुलिस को देता रहा चकमा

अनुज 2022 से जमशेदपुर में अपनी पत्‍नी के साथ रह रहा था लेकिन रीना की गिरफ्तारी के बाद वह जमशेदपुर से चला गया था. बाद में वह पहचान छुपाकर फिर वहां रहने लगा. वह जमशेदपुर समेत बिहार एवं झारखंड के विभिन्न शहरों में बार-बार अपना ठिकाना बदलकर पुलिस को चकमा देता रहा. रंगदारी वसूलने के अवाला वह ठेके-पट्टे में भी हस्तक्षेप कर कमीशन लेता था.

इस खबर को भी पढ़ें: PM Modi ने नागपुर स्थित हेडगेवार स्मृति मंदिर में RSS संस्थापकों को श्रद्धांजलि दी, प्रधानमंत्री बनने के बाद आरएसएस मुख्यालय का पहला दौरा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments