MPPSC Librarian Recruitment 2025: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC)ने लाइब्रेरियन के पदों पर वैकेंसी निकाली है. जो भी उम्मीदवार आवेदन करने की इच्छा रखते है ऑफिशियल वेबसाइट www.mppsc.mp.gov पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है.
MP Librarian Bharti 2025: आवेदन की लास्ट डेट
लाइब्रेरियन की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 मार्च 2025 तय की गई है. जो भी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं. अंतिम डेट से पहले जरूर अप्लाई कर दें.
MP Librarian Bharti 2025: आयु सीमा
लाइब्रेरियन की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है. वहीं आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को नियमानुसार छूट दी जाएगी.
MP Librarian Bharti 2025: पदों का विवरण
लाइब्रेरियन के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 80 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें कैटेगरी वाइज पदों की संख्या अनारक्षित वर्ग के 21 पद, अनुसूचित जाति(SC) के 13 पद, अनुसूचित जनजाति(ST)के 16 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग(OBC) के 22 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग(EWS)के 08 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
MPPSC Librarian Recruitment 2025: कितनी मिलेगी सैलरी
लाइब्रेरियन की इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को हर महीने वेतन के रूप में 57,700 रुपए का भुगतान किया जाएगा. इसके अलावा अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे.
MPPSC Librarian Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
लाइब्रेरियन की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य और अन्य राज्यों के कैंडिडेट को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपए का भुगतान करना होगा. जबकि SC,ST,OBC,EWS और दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 250 रुपए का भुगतान करना होगा.