MPPSC FSO Recruitment 2025: सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग ने फूड सेफ्टी ऑफिसर के पद पर वैकेंसी निकाली है. आवेदन के योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Food Safety Officer Recruitment 2025: आवेदन की लास्ट डेट
मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग की इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 अप्रैल 2025 तय की गई है. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले जरूर अप्लाई कर दें.
MPPSC Food Safety Officer Vacancy: पदों का विवरण
मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 120 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें कैटेगरी वाइप पदों की संख्या सामान्य के लिए 28 पद, EWS के लिए 10 पद, OBC के लिए 38 पद, SC के लिए 16 पद, एसटी के लिए 28 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
MPPSC FSO Recruitment 2025: आयु सीमा
मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है. आयु की गणना दसवीं कक्षा में उल्लेखित जन्मतिथि के आधार पर की जाएगी.
Food Safety Officer Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता
मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास फूड टेक्नोलॉजी/डेयरी/बायोटेक्नोलॉजी/ ऑयल टेक्नोलॉजी/एग्रीकल्चर साइंस/वेटरनरी साइंस/बायोकेमिस्ट्री/माइक्रोसाइंस/केमिस्ट्री/मेडिसिन में ग्रेजुएट या मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल जॉब नोटिफिकेशन देखें.
MPPSC FSO Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
मध्यप्रदेश लोकेसवा आयोग की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/अन्य राज्यों के कैंडिडेट को 500 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं एमपी के अनारक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को 250 रुपए शुल्क देना होगा. पोर्टल चार्ज के 40 रुपए अतिरिक्त होंगे.
MPPSC FSO Recruitment 2025: कितना मिलेगा वेतन
मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग की इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को 36200 से 114800 रुपए तक वेतन का भुगतान किया जाएगा. इसके अलावा समय-समय पर राज्य सरकार के आदेशों के हिसाब से महंगाई भत्ता और अन्य भत्ते भी वेतन में जुड़ेंगे.
MPPSC FSO Recruitment 2025 Notification
इस खबर को भी पढ़ें: Rajasthan Weather: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ से बदला, आज इन जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट