MP Road Accident : मध्य प्रदेश से महाकुंभ के लिए प्रयागराज जा रहे एक वाहन (एसयूवी) के रविवार रात सीधी जिले में पलट जाने से 4 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. पुलिस अधीक्षक (एसपी) रवींद्र वर्मा ने बताया कि यह दुर्घटना अमहिया थाना क्षेत्र में देर रात करीब 2 बजे उस समय हुई जब सिंगरौली जिले के बैढ़न से SUV प्रयागराज की ओर जा रही थी.
हादसे में 4 की मौत 4 घायल
एसपी ने बताया कि तीर्थयात्रियों को ले जा रहा वाहन मुधा पहाड़ पार करते समय पलट गया और हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. चार अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि चालक ने मोड़ते समय वाहन पर से नियंत्रण खो दिया.