Friday, July 11, 2025
HomeMP- CGMP Board 10th 12th Result 2025: एमपी बोर्ड के रिजल्ट में बेटियों...

MP Board 10th 12th Result 2025: एमपी बोर्ड के रिजल्ट में बेटियों ने मारी बाजी, 10वीं में प्रज्ञा जायसवाल और 12वीं में प्रियल द्विवेदी ने हासिल किया पहला स्थान

MP Board Result 2025 में बेटियों ने लहराया परचम। 10वीं में प्रज्ञा जायसवाल ने 100% अंक हासिल किए, जबकि 12वीं में प्रियल द्विवेदी ने 500 में से 492 अंक लेकर पहला स्थान पाया। 10वीं में 76.22% और 12वीं में 74.48% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।

MP Board Result 2025: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की कक्षा 10वीं की परीक्षा में 76.22 प्रतिशत जबकि 12वीं की परीक्षा में 74.48 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. मंगलवार को दोनों परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए.

10वीं में प्रज्ञा जायसवाल और 12वीं में प्रियल द्विवेदी पहले स्थान पर

हाईस्कूल या कक्षा 10वीं की परीक्षा में प्रज्ञा जायसवाल ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि विज्ञान-गणित समूह में 500 में से 492 अंक प्राप्त कर प्रियल द्विवेदी ने उच्चतर माध्यमिक या कक्षा 12वीं की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया.

CM मोहन यादव ने की परिणामों की घोषणा

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने निवास कार्यालय से परिणामों की घोषणा की. यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उत्तीर्ण छात्रों के प्रतिशत ने पिछले 15 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि फेल हुए छात्रों को निराश नहीं होना चाहिए.

फेल छात्रों को फिर से परीक्षा में बैठने का मिलेगा मौका

उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार, फेल हुए छात्रों को फिर से परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा. साथ ही, जो लोग अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं, वे भी फिर से परीक्षा में बैठ सकते हैं. हाईस्कूल परीक्षा(10वीं) की मेरिट सूची में 212 छात्रों में से 144 लड़कियां हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हायर सेकेंडरी परीक्षा (12वीं) के 159 छात्रों की मेरिट सूची में 89 लड़कियां हैं.

इसे भी पढ़ें: Moody’s Ratings: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच मूडीज ने भारत की GDP वृद्धि दर का अनुमान घटाया, 2025 के लिए 6.3 प्रतिशत की उम्मीद

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular