Saturday, January 18, 2025
Homeताजा खबरMotorola Edge 50 Fusion भारत में हुआ लॉन्च,5000mAh की बैटरी,32MP फ्रंट कैमरे...

Motorola Edge 50 Fusion भारत में हुआ लॉन्च,5000mAh की बैटरी,32MP फ्रंट कैमरे के साथ होंगे यह धांसू फीचर्स,इतनी होगी कीमत,जानें तमाम डिटेल्स

Motorola ने भारतीय बाजार में अपने नये स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है.यह स्मार्टफोन Edge 50 Fusion के नाम से पेश किया गया है.इससे पहले कंपनी इस सीरीज में Motorola Edge 50 Ultra को भारत में लॉन्च किया था.अहम खासियतों की बात करें तो इस मोटोरोला मोबाइल फोन को मिड-रेंज सेगमेंट में बढ़िया डिजाइन और शानदार फीचर्स के साथ उतारा गया है.

फोन के फीचर्स

मोटोरोला का यह स्मार्टफोन 12GB RAM और 256GB तक की इंटरनल स्टोरज के साथ आएगा. इसके अलावा Moto Edge 50 Fusion 5G में 6.7 इंच के pOLED कर्व्ड डिस्प्ले का दिया गया है.फोन के डिस्प्ले में FHD+ रेजलूशन और 144Hz हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है.इसके अलावा फोन के डिस्प्ले में Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन मिलेगा.

प्रोसेसर और कैमरा

यह फोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर पर काम करता है, इसमें 50MP Sony LYTIA 700C कैमरा के साथ आता है.फोन Optical Image Stabilisation सपोर्ट दिया गया है.अल्ट्रावाइड और मैक्रो शॉट के लिए फोन 13MP सेंसर के साथ आता है.सेल्फी के लिए फोन 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है.यह फोन IP68 रेटेड है जो फोन को पानी और धूल-मिट्टी में खराब नहीं होने देगा. यह स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी और 68W फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करेगा.इसके अलावा फोन में स्टीरियो स्पीकर, डॉल्वी एटमस जैसे फीचर्स के साथ आता है.यह स्मार्टफोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा.

Motorola Edge 50 Fusion की कीमत

Motorola Edge 50 Fusion को कंपनी ने 2 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है, 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये रखी गई है, 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये रखी गई है.

22 मई से खरीदा जा सकेगा

मोटोरोला फोन की पहली सेल 22 मई, दोपहर 12 बजे लाइव होगी.फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा.बता दें, सेल में मोटोरोला फोन को 20,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments