सबसे ज्यादा छुट्टियां नेपाल में होती है, यहां सालभर में 35 छुट्टियां होती है।
इसके बाद दूसरे नंबर पर है म्यांमार, यहां पर कुल 32 छुट्टियां होती है। तीसरे नंबर पर आता है ईरान, यहां सालभर में 26 छुट्टियां होती है। श्रीलंका की बात करें तो यहां 25 छुट्टियां होती है। वहीं बांग्लादेश और मिस्र में 22 और कंबोडिया में 21 छुट्टियां होती है। बात करें भारत की तो यहां पर सालभर में कुल 21 छुट्टियां होती है और भारत इस लिस्ट में छठें स्थान पर है। वहीं आपको बता दें सबसे कम छुट्टियां मेक्सिको में होती है यहां सालभर में सिर्फ 8 छुट्टियां होती है।