Tuesday, May 6, 2025
HomeUser Interest CategoryBusinessMoody's Ratings: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच मूडीज ने भारत की GDP...

Moody’s Ratings: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच मूडीज ने भारत की GDP वृद्धि दर का अनुमान घटाया, 2025 के लिए 6.3 प्रतिशत की उम्मीद

Moody's Ratings ने भारत की आर्थिक वृद्धि को लेकर अपना पूर्वानुमान घटा दिया है। 2025 के लिए भारत की GDP वृद्धि दर का अनुमान अब 6.5% से घटाकर 6.3% कर दिया गया है।

Moody’s Forecast: मूडीज रेटिंग्स ने 2025 के लिए भारत की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर के अनुमान को 6.5 प्रतिशत से घटाकर मंगलवार को 6.3 प्रतिशत कर दिया. रेटिंग एजेंसी ने कहा कि अमेरिकी नीति अनिश्चितता और व्यापार प्रतिबंधों के कारण वैश्विक स्तर पर अर्थव्यवस्थाओं पर दबाव पड़ेगा.

मूडीज ने रिपोर्ट में क्या कहा ?

अपने ‘ग्लोबल मैक्रो आउटलुक’ 2025-26 (मई संस्करण) में मूडीज ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव जैसे भू-राजनीतिक तनावों से भी उसके आधारभूत वृद्धि पूर्वानुमानों पर नकारात्मक असर पड़ने की आशंका है. निवेशकों और व्यवसायों की लागत बढ़ने के आसार हैं क्योंकि वे निवेश, विस्तार और/या माल के स्रोत का फैसला करते समय नए भू-राजनीतिक विन्यासों को ध्यान में रखते हैं.

भारत के लिए वृद्धि अनुमान घटाकर 6.3 प्रतिशत किया

मूडीज ने कैलेंडर वर्ष 2025 के लिए भारत के वृद्धि अनुमानों को घटाकर 6.3 प्रतिशत कर दिया, लेकिन 2026 के लिए इसे 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा। यह 2024 की 6.7 प्रतिशत की वृद्धि से कम है. मूडीज को उम्मीद है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआर्ई) वृद्धि को समर्थन देने के लिए नीतिगत दरों को और कम करेगा.

अमेरिका और चीन के लिए वृद्धि दर अनुमान

रेटिंग एजेंसी ने अमेरिका के लिए GDP वृद्धि अनुमानों को भी क्रमश: 2 प्रतिशत तथा 1.8 प्रतिशत से घटाकर 2025 के लिए एक प्रतिशत और 2026 के लिए 1.5 प्रतिशत कर दिया है. यह 2024 में 2.8 प्रतिशत रही थी. चीन के मामले में मूडीज का अनुमान है कि 2025 में वृद्धि दर 3.8 प्रतिशत और 2026 में 3.9 प्रतिशत रहेगी जो 2024 की 5 प्रतिशत की वृद्धि दर से कम है।

इसे भी पढ़ें: Air India ने तेल अवीव के लिए उड़ानें 8 मई तक सस्पेंड कीं, मिसाइल अटैक के बाद फैसला

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular