Thursday, September 19, 2024
Homeताजा खबरMonsoon Session : मॉनसून सत्र से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक,TMC...

Monsoon Session : मॉनसून सत्र से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक,TMC नहीं होगी शामिल,बताई ये वजह

नई दिल्ली, सरकार ने अगले सोमवार से शुरू हो रहे संसद के मॉनसून सत्र से पहले 21 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है.सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी.सत्र आरंभ होने से पहले सभी दलों के सदन के नेताओं की इस पारंपरिक बैठक में पहली बार नेता प्रतिपक्ष के रूप कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शामिल होंगे.

TMC की तरफ से कोई नहीं होगा शामिल

तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि पार्टी का कोई भी प्रतिनिधि बैठक में शामिल नहीं होगा क्योंकि पार्टी 21 जुलाई को शहीद दिवस के रूप में मनाती है.तृणमूल कांग्रेस 21 जुलाई को उन 13 कांग्रेस समर्थकों की याद में शहीद दिवस मनाती है, जो 1993 में राज्य सचिवालय राइटर्स बिल्डिंग तक मार्च निकाले जाने के दौरान कोलकाता पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में मारे गए थे.ममता बनर्जी उस समय कांग्रेस की युवा शाखा की प्रदेश इकाई की अध्यक्ष थीं.उन्होंने 1 जनवरी, 1998 को तृणमूल कांग्रेस के गठन के बाद भी हर साल शहीद दिवस मनाना जारी रखा.इस दिन वह एक रैली को भी संबोधित करती हैं.

मॉनसून सत्र 22 जुलाई से होगा शुरू

संसद का मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू होने वाला है और यह 12 अगस्त तक प्रस्तावित है.बजट 23 जुलाई को पेश किया जाएगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments