Pakistan One day Captain Change: अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान के वनडे कप्तान पद से हटाया जा सकता है. पाकिस्तान की राष्ट्रीय चयन समिति और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के सलाहकार बोर्ड की सोमवार को लाहौर में संयुक्त बैठक होगी जिसमें वनडे कप्तान पर फैसला किया जा सकता है.
PCB ने एक बयान में पुष्टि की कि पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीमों के मुख्य कोच माइक हेसन ने पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी को पत्र लिखकर एकदिवसीय टीम के मामलों और कप्तानी पर चर्चा के लिए चयनकर्ताओं और सलाहकारों की बैठक बुलाने का अनुरोध किया था.
वनडे टीम कप्तान को लेकर बैठक में हो सकता फैसला
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से बयान में बताया गया कि वनडे कप्तानी पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने चयनकर्ताओं और सलाहकारों से इस मामले पर चर्चा के लिए सोमवार को बैठक करने को कहा है. हेसन भी बैठक का हिस्सा होंगे.
पाकिस्तान के तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान
वर्तमान में पाकिस्तान के पास तीनों प्रारूपों में तीन अलग-अलग कप्तान हैं, जिनमें शान मसूद टेस्ट टीम का, रिजवान एकदिवसीय टीम का और सलमान अली आगा टी-20 टीम का नेतृत्व करते हैं. बता दें कि हाल ही में खबरें आई थी की पाकिस्तान के टी-20 टीम के कप्तान सलमान को हटाया जा सकता है और उनके स्थान पर शादाब खान को कप्तान बनाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Pakistan On ICC Statement: अफगान क्रिकेटरों की मौत पर ICC के बयान पर भड़का पाकिस्तान, लगाया पक्षपात करने का आरोप