Sunday, December 22, 2024
Homeखेल-हेल्थMoeen Ali Retirement: इंग्लैंड के ऑल राउंडर मोईन अली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट...

Moeen Ali Retirement: इंग्लैंड के ऑल राउंडर मोईन अली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, रिटायरमेंट के पीछे बताई ये वजह

लंदन, इंग्लैंड के ऑल राउंडर मोईन अली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए नजरअंदाज किए जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है.इंग्लैंड के लिए वह आखिरी बार 27 जून को गुयाना में टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ खेले थे.

संन्यास को लेकर कही ये बात

इस 37 वर्षीय खिलाड़ी ने द डेली मेल समाचार पत्र से कहा, ‘ मैं 37 साल का हूं और इस महीने की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए नहीं चुना गया. मैंने इंग्लैंड के लिए काफी क्रिकेट खेला है.अब अगली पीढ़ी का समय है. मुझे लगा कि यह संन्यास लेने का सही समय है.मैंने अपना काम कर दिया है.”

मोईन अली का करियर

मोईन ने इंग्लैंड की तरफ से 68 टेस्ट, 138 एक दिवसीय और 92 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले.वह सीमित ओवरों के दोनों प्रारूप में विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड की टीम के सदस्य रहे हैं.

”मैं बेस्ट कोच बनना चाहता हूं”

मोईन ने कहा है कि वह फ्रेचाइजी क्रिकेट खेलते रहेंगे.उन्होंने कहा, “मैं फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलता रहूंगा, क्योंकि मुझे अभी भी क्रिकेट खेलना पसंद है. लेकिन कोचिंग ऐसी चीज है जो मैं करना चाहूंगा. मैं बेस्ट कोच बनना चाहता हूं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments