जोधपुर। जिले के ओसियां से विधायक और कांग्रेस की फॉयर ब्रांड महिला नेता दिव्या मदेरणा का एक वीडियो इन दिनो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस वीडियो में विधायक दिव्या मदेरणा पुलिस कॉन्स्टेबल पर भड़कती हुई दिखाई दे रही है. वीडियो में विधायक दिव्या मदेरणा पुलिस कांस्टेबल से कह रही है कि ‘ऐसी कौन सी चूड़ियां पहन रखी हैं जो अब तक महिला विधायक पर हमला करने वाले को नहीं पकड़ा और हनुमान बेनीवाल की सभा में चले गए’ बता के राजस्थान में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले है इसी को लेकर मंगलवार को ओसियां में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा की चुनावी सभाएं आयोजित थी. पुलिस का भारी जाब्ता हनुमान बेनीवाल की सभा में तैनात था. इस पर विधायक दिव्या मदेरणा भड़क गईं और पुलिस पर जमकर जुबानी हमला किया.
तुम्हारे पास रखो Y श्रेणी सुरक्षा
वीडियो में ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा नाराजगी जाहिर करते हुए कह रही है कि Y श्रेणी तुम्हारे पास रखो, मुझे जरूरत नहीं पुलिस की. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल द्वारा निकाली जा रही सत्ता संकल्प परिवर्तन यात्रा के सुरक्षा के लिए ओसियां पुलिस की मौजूदगी दिव्या मदेरणा को रास नही आई. की तिवारी सभा में स्थानीय पुलिस की मौजूदगी स्थानीय कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा को नागवार गुजरी. इस बात को लेकर दिव्या मदेरणा ने पुलिस को खूब खरी खोटी सुनाई. दिव्या मदेरणा ने भोपालगढ़ में हुए हमले के आरोपियों को नहीं पकड़ने का गुस्सा भी जाहिर किया. कहा कि पुलिस ने ऐसी कौन सी चूड़ियां पहन रखी हैं, जो एक हमलावार को गिरफ्तार नहीं कर पाई. विधायक दिव्या मदेरणा ने कहा कि – मैं पुलिस और प्रशासन के भरोसे राजनीति नहीं करती. गलतफहमी निकाल देना. उन्होंने कहा- 6 हजार की भीड़ सभा में पुलिस को यह नहीं लगा कि यहां सुरक्षा की जाए. मुझ पर भोपालगढ़ में हमला हुआ था। मैं किसान की मदद के लिए भोपालगढ़ गई थी। आपने नजारा देखा था मेरी गाड़ी को चौतरफा घेर कर मारा। पुलिस सुरक्षा में गई थी और मैं पुलिस को बता चुकी थी कि मुझ पर हमला होगा। बड़ी मशक्कत के बाद वहां से निकली, नहीं तो आईसीयू में होती.