बेंगलुरु। कर्नाटक के आवासन एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बी. जेड. जमीर अहमद खान ने मंगलवार को अपना जन्मदिन मणिपुर की उन छात्राओं के साथ मनाया जिन्होंने जातीय हिंसा के बाद यहां शरण ले रखी है। खान के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि यहां चामराजपेट में सेंट टेरेसा एजूकेशनल इंस्टीट्यूशंस में 29 छात्राओं ने शरण ले रखी है। चामराजपेट उनका विधानसभा क्षेत्र है।
मंत्री ने घोषणा की कि वह इन छात्राओं की पढाई-लिखाई और कल्याण का खर्च वहन करेंगे और जन्मदिन के मौके पर उन्होंने 2 लाख रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की। खान ने इन छात्राओं से बातचीत की और मणिपुर की स्थिति के बारे में उनसे जानकारी ली। छात्राओं ने बताया कि उनके गृह राज्य में खतरनाक स्थिति के कारण वे बेंगलुरु आयी हैं और उन्हें शरण देने के लिए वे संस्थान को धन्यवाद देती हैं। इन छात्राओं को अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए कम से कम 7 साल यहां रुकना होगा और मंत्री ने उनकी पढाई-लिखाई और उनके कल्याण का खर्च उठाने का वादा किया। मंत्री ने कहा कि ये छात्राएं यहां बहुत सुरक्षित हैं और वह उनकी इच्छा के मुताबिक इंतजाम करवायेंगे।