Bengal Politics : कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भाजपा शासित राज्यों में प्रवासी मजदूरों को बांग्ला भाषा बोलने के कारण प्रताड़ित किया जा रहा है। प्रशासनिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए उत्तरी बंगाल रवाना हुईं बनर्जी ने कहा कि भाजपा ‘‘राज्य में दंगे भड़काने की साजिश’’ रच रही है, क्योंकि उसे एहसास हो गया है कि वह 2026 का विधानसभा चुनाव नहीं जीत पाएगी।
बंगाल में दंगे भड़काने की साजिश रच रही है बीजेपी : ममता
पश्चिम बंगाल के बाहर प्रवासी श्रमिकों पर हुए हमलों के विरोध में मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में हुए प्रदर्शन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय का गुस्सा ‘‘जायज’’ है। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन प्रवासी श्रमिकों के खिलाफ हिंसा की बार-बार होने वाली घटनाओं के कारण हुआ।
पुलिस ने बताया कि मुर्शिदाबाद के स्थानीय लोगों ने अन्य राज्यों में जिले के प्रवासी श्रमिकों पर कथित हमलों के विरोध में शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 12 को अवरुद्ध कर दिया और टायर जलाए, जिससे वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि जिले से संबंधित प्रवासी अन्य राज्यों में बांग्ला बोलने के कारण अत्याचार का सामना कर रहे हैं। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि काम की तलाश में झारखंड गए मुर्शिदाबाद के एक निवासी की मौत की खबर फैलने के बाद बेलडांगा में प्रदर्शन हुआ।
मुख्यमंत्री ने बंगाल में जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर निर्वाचन आयोग पर निशाना साधा और दावा किया कि इस कवायद से संबंधित ‘‘चिंता के कारण लगभग 100 लोगों की जान चली गई है’’। एसआईआर विवाद के बीच बनर्जी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से कहा, ‘‘अपने पद की गरिमा और निष्पक्षता की रक्षा करें, तभी लोग आपका सम्मान करेंगे।’’




