हैदराबाद,हैदराबाद में GMR समूह द्वारा संचालित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ने वैश्विक स्तर पर सूचना प्रौद्योगिकी प्रणाली में आई खामी के मद्देनजर एडवाइजरी जारी की है और कहा है कि कुछ विमानन कंपनियों की सेवाएं प्रभावित हो रही हैं.
23 उड़ानों को करना पड़ा है रद्द
एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि इस खामी की वजह से 23 उड़ानों को रद्द करना पड़ा हैं जिनमें से 12 यहां से उड़ान भरने वाली थीं जबकि 11 का गंतव्य हैदराबाद था.उन्होंने बताया कि इनमें इंडिगो की विशाखापत्तनम, तिरुपति, अहमदाबाद और बेंगलुरु जाने वाली उड़ाने भी शामिल हैं.
एयरपोर्ट ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’पर जारी पोस्ट में कहा,”हम सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि हमारे हवाई यात्रियों को कम से कम असुविधा हो.आप कृपया अपनी उड़ानों की अद्यतन सूचना के लिए संबंधित विमानन कंपनियों के संपर्क में रहें.हम आपके समर्थन और स्थिति को समझने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हैं.”
एयरपोर्ट और विमान कंपनियों को शुक्रवार को माइक्रोसॉफ्ट के सॉफ्टवेयर में आई खामी की वजह से काफी समस्या का सामना करना पड़ा और उन्हें यात्रियों के लिए परामर्श जारी करना पड़ा.