Meta Ray-Ban smart glasses: Meta जल्द ही भारत में कृत्रिम मेधा (AI) से लैस रे-बैन-मेटा चश्मा पेश करेगी. ये ग्लासेस एस्सिलोरलक्सोटिका के साथ मिलकर तैयार किए गए हैं. कंपनी भारत के अलावा मेक्सिको और संयुक्त अरब अमीरात (UAE)में भी इस स्मार्ट चश्मे को उपलब्ध कराएगी.
हैंड्स फ्री एक्सेस, AI फीचर से लैस
इन स्मार्ट ग्लासेस की सबसे खास बात यह है कि यह आपको हैंड्स फ्री एक्सेस देते हैं. AI से लैस रे-बैन मेटा चश्मों के जरिए यूजर्स Hey Meta कहकर मेटा AI बातचीत कर सकते हैं. इन चश्मों के जरिए म्यूजिक कंट्रोल, प्रश्नों के उत्तर ढूंढने और भी बहुत कुछ कर सकते हैं. Ray Ban Meta Glasses में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है. इसकी मदद से आप हाई रेजोल्यूशन वाली फोटो ले सकते हैं. आप वॉयस कमांड की मदद से या टचपैड की मदद से भी फोटो ले सकते हैं. Ray Ban Meta ग्लासेस में 5 माइक्रोफोन का इस्तेमाल किया गया है, जो बेहतर ऑडियो और ANC के साथ काम करते हैं. जिसकी मदद से आप कॉलिंग, म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं.
रियल टाइम ट्रांसलेशन फीचर भी मिलेगा
Ray Ban Meta ग्लासेस के इस फीचर की मदद से यूजर्स को अंग्रेजी, फ्रेंच, इटालियन और स्पेनिश में बातचीत का लाइव ट्रांसलेशन सुनने की सुविधा देता है. अगर आपके डिवाइस में संबंधित भाषा का पैक डाउनलोड किया है, तो ये फीचर बिना इंटरनेट के भी काम करता है.
WhatsApp, Messenger और Instagram से सीधे मैसेज भेज सकेंगे
Ray Ban Meta Glasses के जरिए यूजर्स इंस्टाग्राम से सीधे मैसेज, फोटो, ऑडियो कॉल और वीडियो कॉल भेज और प्राप्त कर सकेंगे. इसके साथ ही आप अपने आई-फोन या एंड्रॉयड फोन पर व्हाट्सएप और मैसेंजर के साथ-साथ स्थानीय मैसेजिंग (संदेश) ऐप के जरिए कॉल कर सकेंगे और संदेश भेज सकेंगे.