Saturday, November 16, 2024
Homeज्ञान विज्ञानMeta AI की भारत में हुई लॉन्चिंग,व्हाट्सएप,फेसबुक, मैसेंजर और इंस्टाग्राम पर कर...

Meta AI की भारत में हुई लॉन्चिंग,व्हाट्सएप,फेसबुक, मैसेंजर और इंस्टाग्राम पर कर सकते हैं एक्सेस

नई दिल्ली, मेटा ने भारत में अपने एआई असिस्टेंट ‘मेटा एआई’ को व्हाट्सएप, फेसबुक, मैसेंजर, इंस्टाग्राम और मेटा.एआई पोर्टल पर उपलब्ध कराने की घोषणा की है.सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि इसके साथ लोग अब मेटा एआई का इस्तेमाल उसके विभिन्न ऐप पर फीड्स और चैट में कर अपना काम पूरा कर सकेंगे, सामग्री बना सकेंगे और किसी विषय में गहराई तक जा सकेंगे और इसके लिए उन्हें उस ऐप से हटना नहीं होगा, जिसका वे इस्तेमाल कर रहे हैं.

ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल

मेटा एआई दुनिया के अग्रणी एआई असिस्टेंट में से है. अब व्हाट्सएप, फेसबुक, मैसेंजर, इंस्टाग्राम और मेटा.एआई पर यह उपलब्ध है.कंपनी ने कहा कि इसे मेटा लियामा 3 के साथ बनाया गया है, जो हमारा अब तक का सबसे उन्नत एलएलएम है. इतना ही नहीं इंटरनेट यूजर्स मेटा एआई का इस्तेमाल Meta.ai वेबसाइट पर विजिट करने के साथ कर सकते हैं।

मेटा ने इसे भारत में अंग्रेजी और हिंदी में पेश करने की घोषणा की है.मेटा ने पिछले साल पहली बार ‘कनेक्ट’ में मेटा एआई की घोषणा की थी, और अप्रैल से यह दुनियाभर के उपयोगकर्ताओं के लिए लियामा 3 के साथ निर्मित मेटा एआई का नवीनतम संस्करण पेश कर रही है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments